Tuesday, May 7 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग में भाजपा फिर दोहरायेगी जीत या कांग्रेस करेगी वापसी, जम कर पसीना बहा रहे है दोनों विधायक

हजारीबाग में भाजपा फिर दोहरायेगी जीत या कांग्रेस करेगी वापसी, जम कर पसीना बहा रहे है दोनों विधायक
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: झारखंड का हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र है जिनमें बरही और बड़कागांव कांग्रेस के कब्जे में है. वहीं रामगढ़ आजसू के पास और मांडू विधानसभा के भाजपा विधायक जेपी पटेल अब कांग्रेस में शामिल होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन गए है. जबकि हजारीबाग के भाजपा के सदर विधायक मनीष जायसवाल एनडीए उम्मीदवार है. दोनो उम्मीदवार के लगातार जनता के बीच जनसंपर्क चलाने से इस सीट पर जोरदार मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हर ओर एक ही चर्चा है कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा फिर जीत दोहराएगी या कांग्रेस वापसी करेगी.

 

हजारीबाग की जनसांख्यिकी विविधताओं से भरी है और चुनावी नजर से यह झारखंड के लोकसभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है. इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोकसभा चुनाव में 64.83% मतदान हुआ था. इस आम चुनाव में हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से मनीष जायसवाल और इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश भाई पटेल प्रमुख उम्मीदवार है. ऐसे तो हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा रहा है. मगर जब जब विपक्षी दल मिल कर लड़े है तो भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है.

 

हजारीबाग झारखंड राज्य के 24 जिलों में से एक है. इसका क्षेत्रफल 3,555 वर्ग किमी है. इस सीट से मंत्री जयंत सिन्हा सांसद रहे है, उनके पिता यशवंत सिन्हा भी इसी सीट से सांसद और मंत्री रह चुके है. साल 1962 और 1967 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बसंत नारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 1968 के उपचुनाव में कांग्रेस के मोहन सिंह ओबरॉय ने जीत हासिल की थी. साल 1971 के चुनाव में कांग्रेस के दामोदर पांडेय ने बाजी मारी थी. साल 1977 और 1980 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी के बसंत नारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी.

 

2019 का जनादेश

बीजेपी के जयन्त सिन्हा 7,28,798 वोटों से जीते थे. कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू 2,49,250 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सीपीआई के भुबनेश्वर प्रसाद मेहता 32,109 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

 

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.18 लाख थी, जिनमें 8.12 लाख पुरुष और 7.06 लाख महिला मतदाता थे. बीजेपी के जयन्त सिन्हा को 4,06,931 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह 2,47,803 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और आजसू के लोकनाथ महतो 1,56,186 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.