Friday, Sep 29 2023 | Time 12:46 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • ड्रामा क्वीन की नई फरमाइश कहा- मुझ पर बायोपिक बननी चाहिए
  • AJSU का तीन दिवसीय महाधिवेशन आज से, देश-विदेश से जुटेंगे कई बुद्धिजीवी और विशेषज्ञ
  • झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना
  • बिरसा चौक के महतो होटल में अगलगी, कई सामान जलकर खाक
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया अंदाज पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, बढ़ई के साथ किया काम
  • रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने अवैध बालू से लदे हाइवा को जलाया
  • जामताड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार
  • ATS की कार्रवाई, 5 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
  • पंडरा गोलीकांड: 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने मनीष के सिर से निकाली गोली
खेल


टी20 में लगातार क्यों हार रही टीम इंडिया ? पढ़ें सुनील गावस्कर ने क्या कहा

टी20 में लगातार क्यों हार रही टीम इंडिया ? पढ़ें सुनील गावस्कर ने क्या कहा
न्यूज़11, भारत  

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता' है. भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं.

 

भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता'

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता' है. भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए जिससे ऑस्ट्रेलिया 209 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा.

 

हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे' से कहा, मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक ओस थी. हमने क्षेत्ररक्षकों या गेंदबाजों को अपनी उंगलियों को सुखाने के लिए तौलिये का उपयोग करते नहीं देखा. यह कोई बहाना नहीं है. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह वास्तविक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है. उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं. गावस्कर ने कहा, यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं. उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा. यह वास्तव में चिंता का विषय है.

 

टीम इंडिया को खल रही बुमराह की कमी

पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सफल नहीं हो पा रहा लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी. बुमराह इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के बाद से ही बाहर हैं क्योंकि वह पीठ की पुरानी चोट से उबर रहे थे. गावस्कर ने कहा, हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि यह उन क्षेत्रों में से एक रहा है जहां भारत को नुकसान उठाना पड़ा है. वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा, हो सकता है कि जब बुमराह आए तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति हो क्योंकि वह शीर्ष क्रम के विकेट चटकाता है. मत भूलिए कि ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है. उनसे असाधारण चीजें करने की उम्मीद की जाती है.

 

रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाराज

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खराब क्षेत्ररक्षण की आलोचना की. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने 208 रन के स्कोर का बचाव करते हुए कैमरन ग्रीन (30 गेंदों में 61 रन) और मैथ्यू वेड (21 गेंदों पर नाबाद 45) सहित तीन कैच छोड़े. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद शास्त्री ने कहा, यदि आप पिछली सभी शीर्ष भारतीय टीम देखें तो उनमें युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रहा है. मुझे यहां युवा गायब दिख रहा है और इसलिए क्षेत्ररक्षण पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा, अगर आप पिछले पांच से छह साल को देखें तो मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण के मामले में यह टीम शीर्ष टीम में से किसी को भी टक्कर नहीं देती. यह बड़े टूर्नामेंटों में काफी नुकसानदायक हो सकता है. भारत के पूर्व मुख्य कोच ने कहा, इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको हर मैच में 15 से 20 रन अधिक बनाने होंगे क्योंकि अगर आप टीम के चारों ओर देखते हैं तो प्रतिभा कहां है? कोई जडेजा नहीं है. वह एक्स-फैक्टर कहां है?

 


 
अधिक खबरें
भारत ने 5 विकेट से दी ऑस्ट्रेलिया को मात, पहली बार तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
सितम्बर 23, 2023 | 23 Sep 2023 | 10:52 AM

भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ ही ODI रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गयी है वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग प्वॉइंट के एक नंबर निचे यानि दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी तीसरे नंबर पर बरकरार है. पहला वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान हुआ है. इससे पहले भारतीय टीम टी20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी.

एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, दस विकेट से हराया
सितम्बर 17, 2023 | 17 Sep 2023 | 3:13 AM

एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला है.. दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी हल्की बारिश हो रही है. आप इस मैच का लुफ्त ड‍िज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे.

एशिया कप 2023 का फाइनल का आज
सितम्बर 17, 2023 | 17 Sep 2023 | 11:47 AM

एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला होगा. दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य
सितम्बर 11, 2023 | 11 Sep 2023 | 3:15 AM

एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है जिसके बाद उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.

क्रिकेट मैच से पहले शुरु हुई जुबानी जंग, भारत को हराने को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बयान
सितम्बर 09, 2023 | 09 Sep 2023 | 3:07 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है. जब यह दोनों देश मैदान पर भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया इनका मुकाबला देखती है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा होता है. दर्शक इसे एक मैच से कहीं बढ़कर महत्व देते हैं जिससे इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला दिखा कर कई कंपनियां करोडों कमा लेती हैं. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला होने वाला है. जिसको लेकर अभी से हीं माहौल बनना शुरु हो गया है.