Sunday, Oct 1 2023 | Time 01:04 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
NEWS11 स्पेशल


5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता हैं टीचर्स डे, जानें वजह

5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता हैं टीचर्स डे, जानें वजह
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों और कॉलेज में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं. हमारे जीवन में शिक्षक ही होते हैं जो हमें सफलता के शिखर तक पहुंचाते है. शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट अपने टीचर को सम्मान देकर उनका आभार प्रकट करते हैं.

 

क्यों मनाया जाता हैं टीचर्स डे

5 सितंबर 1888 को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वंय एक महान शिक्षक थे. और जब एक बार उनके शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा तो डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर टीचर्स डे के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे ज्यादा गर्व होगा. बता दें, भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था.

 


 

शिक्षक दिवस का महत्व

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के अहम 40 साल एक टीचर के रुप में देश को समर्पित किया था. उन्होंने हमेशा शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया था. उनका कहना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को हमेशा सही दिशा देने का काम करता है. साथ विपरीत परिस्थितियों में डटकर सामना करना का गुर सिखाते हैं. साथ ही बच्चों के जीवन संवारने में शिक्षक का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है ऐसे में अगर शिक्षकों की अगर अनदेखी हो तो यह ठीक नहीं.




ये देश 5 सितंबर को नहीं मनाते टीचर्स डे

भारत में भले ही शिक्षक दिवस 5 सितंबर को बनाया जाता है. लेकिन साल 1994 में यूनेस्को ने शिक्षकों के सम्मान में 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐलान किया था. वहीं रूस जैसे कई देशों का शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया, चाइना, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूके, पाकिस्तान, ईरान में भी शिक्षक दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

 
अधिक खबरें
World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस आज, जानिए क्या है इस साल का पर्यटन थीम
सितम्बर 27, 2023 | 27 Sep 2023 | 12:22 PM

हर साल विश्व पर्यटन दिवस आज 27 सितंबर को मनाया जाता है. पर्यटन एक वैश्विक उद्योग है, यानी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा मायने रखता है.

5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता हैं टीचर्स डे, जानें वजह
सितम्बर 05, 2023 | 05 Sep 2023 | 11:42 AM

5 सितंबर 1888 को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वंय एक महान शिक्षक थे. और जब एक बार उनके शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा तो डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर टीचर्स डे के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे ज्यादा गर्व होगा. बता दें, भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था.

30 या 31 अगस्त कब मनाया जाएगा भाई-बहन का पवित्र त्योहार 'रक्षाबंधन', जानिए
अगस्त 29, 2023 | 29 Aug 2023 | 12:16 PM

भद्राकाल 30 अगस्त को रात के 9:02 मिनट पर खत्म हो जाएगा. और इस काल के खत्म होने के बाद ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 30 अगस्त 2023 रात्रि से 9:02 बजे शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगा. देश में कई जगह उदया तिथि के अनुसार ही इस का त्योहार को मनाया जाता हैं. इसलिए बहुत से लोग 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाएंगे. आपकों बता दें कि पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 07: 05 बजे तक ही रहेगी. इसलिए 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

झारखंड के इस जिले में दफन है बेशकीमती खजाना और इतिहास की गाथा
अगस्त 27, 2023 | 27 Aug 2023 | 2:19 PM

झारखंड की धरती के गर्भ में समृद्ध रियासतों के कई गाथा और बेशकीमती खजाने दफन है. जो दिन-भर-दिन संरक्षण और खोज के अभाव में विलुप्त होते जा रही है. इन्ही में से एक सिमडेगा के बीरू रियासत के जमींदोज महल की रोचक गाथा है. शायद ही यह गाथा आपने सुनना होगा. जहां इंसान के जिंदा बाघ बन जाने से लेकर समृद्ध खजाने का इतिहास दफन है.

चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों की टीम में झारखंड का बेटा, परिवार में जश्न का माहौल
अगस्त 25, 2023 | 25 Aug 2023 | 1:50 PM

बुधवार (23 अगस्त) को भारत ने इतिहास रच दिया, जब चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग किया. यह प्रयास न केवल भारत की शानदार उपलब्धि को दर्शाता है, बल्कि इसने पूरे विश्व वैश्विक समुदाय का ध्यान भी आकर्षित किया है. चंद्रयान-3 मिशन के सफल लैंडिंग ने जहां पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है. वहीं, चंद्रयान- 3 की वैज्ञानिक टीम में शामिल झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर के पाथरोल स्थित लेडवा गांव निवासी निशांत कुमार ने भी मधुपुर सहित झारखण्ड का मान बढ़ाया है.