Friday, May 17 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


आखिर क्यों नहीं बन पा रहा चुनावी मुद्दा: जमीन माफिया, बिजली संकट से "जंग" लड़ रही हजारीबाग की जनता

कोई मोदी तो कोई राहुल के नाम पर मांग रहा वोट,अंचल कार्यालयों में व्याप्त करप्शन पर जन प्रतिनिधियों के होठ सिले
आखिर क्यों नहीं बन पा रहा चुनावी मुद्दा: जमीन माफिया, बिजली संकट से

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:-
कभी मिनी शिमला के रूप में विख्यात " हजार बागों के शहर" हजारीबाग का तापमान 44 डिग्री के पर चल रहा. जिले में बिजली संकट का यह हाल की हजारीबाग की शहरी और ग्रामीण जनता को ना दिन में चैन है ना रात में दिनभर और रातभर हर आधे घंटे बाद बिजली काट दी जा रही. लोग न तो चैन से सो पा रहे और ना ही जाग पा रहे. बिजली कटौती का यह सिलसिला हर आधे, एक घंटे बाद जारी रहता है. यह अलग बात है कि बिजली विभाग जीरो कट बिजली हजारीबाग की जनता को देने की घोषणा कई बार कर चुका. पर घोषणा तो घोषणा ही रहती. जनप्रतिनिधि भी मौन हैं. न तो सत्ता पक्ष ना विपक्ष इस जवलंत समस्या पर अपनी अपनी मुंह खोल रहा. सबके होठ सील गए हैं. यहां कोई मोदी के नाम पर वोट मांग रहा तो कोई राहुल के नाम पर. ऐसे में पीस तो रही है हजारीबाग की जनता. शहर के अलावा गांवों में भी ऐसे कम ही घर होंगे जहां इन्वर्टर नही हैं, मगर बिजली संकट का यह हालत है की अब इस वैकल्पिक व्यवस्था ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. घरों,  दुकानों में इन्वर्टर अब शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. सुरज का ताप इतना बढ़ गया है की अब लोगो का दिन दस बजे से शाम पांच बजे तक घरों से निकलना मौत को आमंत्रण देने के समान हो गया है. दिन दस बजे के बाद से ही गर्म हवा के झोंके चलने शुरू हो जाते. बिजली विभाग का कहना है कि लोड ज्यादा होने के कारण लाइन स्वतः ट्रिप कर जा रही. लोग पूछते हैं की इस भीषण गर्मी में वीआईपी इलाकों की लाइन ट्रिप क्यो नही करती. खैर जो भी हो इस समस्या का समाधान भी तो बिजली विभाग को ही करना है.



अब बात करते हैं भ्रष्टाचार की. जिले के सभी अंचलों में यह कोढ़ में खाज की तरह व्याप्त हैं. अंचल जाने पर दाखिल खारिज, एलपीसी, परिवारिक सूची बनाने से लेकर कोई भी काम बिना पैसे के नही होता. हर काम के लिए रेट तय है. यदि लोग अपने काम के लिए सीधे अंचल गए तो लोगो को बार बार दौड़ाया जाता. आवेदन बाद में कोई बहाना बनाकर निरस्त कर दिया जाता. यही काम यदि दलाल के मार्फत कराया जाए तो आवेदन में कोई कमी नहीं दिखती और बड़े से बड़ा काम चुटकियों में अंचल के लोग निपटा देते.



इन मुद्दों पर कोई प्रत्याशी कुछ नही बोल रहा

अभी लोकसभा चुनाव होने जा रहे. भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक मनीष जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल तुफानी जनसंपर्क अभियान चला रहे. मगर जनता के वास्तविक मुद्दे पर इनके होठ सिल गए हैं. मनीष मोदी के नाम पर तो जेपी पटेल राहुल के नाम पर वोट मांग रहे. आम लोगो की समस्या पर कोई भी एक शब्द नहीं बोल रहे.



जिले में जमीन दलालों/माफियाओं का आतंक, पर जनप्रतिनिधि "खामोश"

आज की तारीख में अगर हजारीबाग की जनता मूलभूत समस्याओं से परेशान है तो जिले में जमीन माफिया का भी उनमें कम खौफ नही. ग्रामीण से लेकर शहरी जनता तक जमीन दलालों और माफियाओं से त्रस्त है. ये दबंग कब किसकी जमीन पर कब्जा कर ले कोई नही जानता. अंचल के कर्मचारियों को अपने इलाके की जमीन की जितनी जानकारी नहीं होगी उससे ज्यादा ये जमीन माफिया जानकारी रखते. अपने अपने इलाके की एक एक जमीन का रिकार्ड इन जमीन दलालों और माफियाओं के पास होता. इन जमीन दलालों को अंचल से लेकर स्थानीय थाना तक का संरक्षण हासिल है. थानों से लेकर अंचल कार्यालय तक इनकी हनक है. मगर इन जमीन दलालों के विरोध में बोलने का साहस भी ये प्रत्याशी नही जुटा पा रहे, ना ही इसे चुनावी मुद्दा बना पा रहे.

अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.