Thursday, May 9 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


कौन है वो पाकिस्तानी लड़की जिसके अंदर धड़क रहा 'हिंदुस्तानी दिल'

कौन है वो पाकिस्तानी लड़की जिसके अंदर धड़क रहा 'हिंदुस्तानी दिल'
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-पाकिस्तान की एक युवती का चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. कराची की रहने वाली आयशा राशिद (19) नाम की महिला को 2019 में दिल की बीमारी से पीड़ित होने के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था. जिसके बाद आयशा इलाज के लिए भारत आई थी. हालांकि, कुछ दिनों बाद सुधार न होने पर आयशा जून 2023 में चेन्नई लौट आईं. इलाज के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. आयशा के आर्थिक संघर्ष को देखते हुए डॉ. के.आर. चेन्नई में एमजीएम हेल्थकेयर के प्रसिद्ध हृदय प्रत्यारोपण सर्जन बालाकृष्णन ने मदद की. और 31 जनवरी 2024 को एक दिल दिल्ली से चेन्नई लाया गया.

 

10 महीने से हृदय का इंतजार कर रही थी आयशा

डॉ. बालाकृष्णन ने कहा कि आयशा पहली बार 2019 में उनके पास आई थी. हमें सीपीआर करना पड़ा और एक कृत्रिम हृदय पंप लगाना पड़ा. बाद में वह वापस पाकिस्तान चली गईं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता था. पाकिस्तान में यह संभव नहीं था क्योंकि वहां आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने बताया कि मरीज के साथ सिर्फ उसकी मां थी. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए, उन्होंने अश्वरयम ट्रस्ट के साथ मिलकर मदद मांगी. डॉ. बालाकृष्णन ने बताया कि हम ट्रांसप्लांट का सबसे बड़ा केंद्र हैं. हम हर साल लगभग 100 हार्ट ट्रांसप्लांट करते हैं. आयशा 10 महीने से दिल का इंतजार कर रही थी.

 

डॉक्टर और भारत सरकार को आयशा ने कहा धन्यवाद 

आयशा एक फैशन डिजाइनर बनने की इच्छा रखती है. अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने डॉक्टर और भारत सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत लौटने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरा ट्रांसप्लांट हो गया. मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं. मैं दोबारा भारत आऊंगी. आयशा की मां सनोबर ने अपनी बेटी के ट्रांसप्लांट पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पहले ही बोल दिया था आयशा सिर्फ ट्रांसप्लांट के बाद ही जीवित रह सकती हैं. मुझे खुशी है कि एक पाकिस्तानी लड़की के अंदर एक भारतीय दिल धड़क रहा है.' मैंने सोचा था कि ये कभी संभव नहीं होगा, लेकिन ऐसा हुआ.
अधिक खबरें
भारत में हिंदुओं की आबादी में 8 फीसदी तक की गिरावट, मुस्लिमों की बढ़ी जनसंख्या
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 6:03 PM

भारत में पिछले 65 साल के अंतराल में हिन्दुओं की आबादी में बड़ी गिरावट आई है. एक स्टडी से पता चला है कि देश की आबादी में हिन्दुओं की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में बहुसंख्यक मुस्लिमों की आबादी में इजाफा देखा गया है.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद, दक्षिण भारतीय को बताया था अफ्रीका के लोगों जैसे दिखने वाले
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:59 PM

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने भारत में विविधता और लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीयों की तुलना चीनी, अरब, गोरे और अफ्रीकियों से कर दी. जिसके बाद से उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक चमकदार उदाहरण हैं.

चुपके से फैलते हैं महिलाओं में ओवेरियन कैंसर, समय-समय पर डॉक्टरों से सलाह लेना जरुरी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:48 PM

8 मई को पूरी दूनियां में ओवेरियन कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य मकसद होता है महिलाओं को जागरूक करना. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में शुरु हो सकती है, जिसमें शरीर की कुछ कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ती है और शरीर के हिस्सों में फैल जाती है.

2 जून से शुरू हो रहा टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024, जानिए कैसे फ्री में देख पाएंगे टूर्नामेंट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:11 PM

2 जून से टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है. इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगा. टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथ होगी. वहीं हार्दिक पाण्ड्य को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी.

‘जॉली एलएलबी 3’ में पुष्पा पांडे के रूप में फिर से दिखेंगी हुमा कुरैशी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:01 PM

अभिनेत्री हुमा कुरैशी अदालती हास-परिहास पर आधारित फिल्म 'जॉली एलएलबी' शृंखला की तीसरी फिल्म में पुष्पा पांडे की अपनी भूमिका को दोहराने वाली हैं.