Monday, May 20 2024 | Time 03:25 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


PPF या NPS ज्यादा रिटर्न के लिए कौन-सी स्कीम है फायदेमंद, जाने विस्तार से

PPF या NPS ज्यादा रिटर्न के लिए कौन-सी स्कीम है फायदेमंद, जाने विस्तार से

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को सबसे सुरक्षित निवेश में गिना जाता है. लोग पेंशन फंड के तौर पर रिटर्न पाने के लिए एनपीएस में निवेश करते हैं. इसमें लगभग 8 पेंशन फंड हैं. जिसमें निवेश करने का चुनाव एनपीएस प्लान लेने वाला व्यक्ति तय कर सकता है. इसी तरह एनपीएस में 4 एसेट क्लास शामिल होते हैं.4 एसेट क्लास में इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड, सरकारी बॉन्ड और अल्टरनेट एसेट के नाम हैं.


ये भी पढ़ें:- 26 अगस्त को होगी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यसमिति बैठक


पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो इन अलग-अलग एसेट क्लास ने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है. यह रिटर्न फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा देखा गया है. ज्यादा रिटर्न तब मिला है जब निवेश का समय ज्यादा रखा गया है. यानी जितना ज्यादा साल निवेश को बनाए रखेंगे, उस पर ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. जुलाई 2019 में इक्विटी में 1 साल के निवेश पर एनपीएस में 3.6 परसेंट रिटर्न मिला जबकि यह 3 साल के लिए 9.5 परसेंट, 5 साल के लिए 8.74 परसेंट और जब से एनपीएस शुरू हुआ है तब से 10.67 परसेंट का रिटर्न मिला है.


कितना-कितना है रिटर्न 


1 साल के कॉरपोरेट बॉन्ड में एवरेज एनपीएस रिटर्न 13.59 परसेंट रहा है. 3 साल में 9 परसेंट, 5 साल में 10.34 परसेंट और स्कीम शुरू होने से लेकर 2019 तक 10.31 परसेंट का रिटर्न मिल चुका है. सरकारी बॉन्ड में देखें तो 1 साल के एनपीएस में 20.28 परसेंट, 3 साल में 10.29 परसेंट, 5 साल में 11.56 परसेंट और स्कीम शुरू होने से लेकर 2019 तक 10.15 परसेंट का रिटर्न मिला है. अल्टरनेटिव एसेट में 1 साल के एनपीएस पर 9.89 परसेंट और स्कीम शुरू होने से लेकर 2019 तक 7.67 परसेंट का रिटर्न मिला है.


औसत रिटर्न की बात करें तो एनपीएस में 8 से 10 परसेंट का ब्याज मिलता है. इसका लॉक इन पीरियड रिटायरमेंट तक होता है. इसमें बाजार से जुड़े जोखिम देखने को मिल सकते हैं. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में 12 से 15 परसेंट तक रिटर्न ले सकते हैं और इसका लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है. इसमें भी बाजार से जुड़े रिस्क या जोखिम देखने को मिल सकते हैं.


पीपीएफ में औसतन 8.1 परसेंट का रिटर्न है जो कि गारंटीड है. इसका लॉक इन पीरियड 15 साल का है और इसमें बाजार से जुड़े कोई रिस्क नहीं होते. यानी यह पूरी तरह से रिस्क फ्री होता है और निवेशक को गारंटीड रिटर्न मिलता है. चौथे नंबर पर है फिक्स्ड डिपॉजिट जिसमें 7 से 9 परसेंट तक गारंटीड रिटर्न मिलता है. इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है और इसमें निवेश भी पूरी तरह से रिस्क फ्री होता है.


एनपीएस की तुलना पीपीएफ से


नेशनल पेंशन स्कीम NPS पीपीएफ और एफडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे सकता है लेकिन अंत में या मैच्योरिटी के वक्त इसकी क्षमता देखें तो यह पीपीए या एफडी से थोड़ा पीछे रह सकता है. यहां क्षमता का अर्थ रिटायरमेंट से जुड़ी सुविधाओं को लेकर बात कही जा रही है. रिटायरमेंट के वक्त एक साथ पैसे निकालने की नौबत आए तो एनपीएस यह सुविधा नहीं देता क्योंकि उसका 60 परसेंट हिस्सा ही निकाल सकते हैं. पीपीएफ और एफडी के साथ ऐसी बात नहीं है. इन दोनों स्कीम का पैसा निवेशक एक साथ निकाल सकता है.


एनपीएस में निवेश करने की सलाह उन लोगों को दी जाती है जो बाजार के रिस्क से बेपरवाह होते हैं. जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, वे एनपीएस का सहारा ले सकते हैं. अगर आप एनपीएस के जरिये इक्विटी में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो कई म्यूचुअल फंड हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है. एनपीएस में पैसा लगाने से पहले अन्य स्कीम से तुलना कर लें, बाजार का रिस्क देख लें और तब निवेश करें.


 


 


 

अधिक खबरें
गर्मियों में रामबाण साबित होगा ये ड्रिंक, जानिए बनाने की विधि
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 10:39 PM

मई-जून के महीनों में गर्मी अपने चरम पर होती है. वहीं प्रचंड गर्मी में अपनी सेहत का भी खास खयाल रखना पड़ता है. गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. लू के प्रकोप से बचने के लिए कच्चा आम व कच्चे आम से बना आम पन्ना कारगर साबित होता है. आम पन्ना सेहत के लाभकारी होने के साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

मां के लाश के साथ कमरे में तीन दिन तक पड़ी रही बेटी, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया नहीं बच पाई जान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:57 PM

डुपी जिले के गोपाडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की अपनी मां के साथ तीन दिनों से घर में कैद थी, कुछ ही दिन के बाद कमरे से दुर्गंध आने लगी, जब पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोला तो देखा वहां तीन दिन पहले महिला की मां जयंती शेट्ठी का निधन हो चुका है

दिल्ली में हैवानियत: युवक के साथ की मारपीट, फिर गुप्तांग को बाइक से कुचला और बांधकर की मुंह में किया पेशाब
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:18 PM

दिल्ली के उत्तम नगर में नशे के कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हैवानियत की हद्द तो तब पार हो गई जब आरोपियों ने उसके गुप्तांग को बाइक से कुचल दिया और उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया. जब युवक चिल्लाने लगा तो उसे बांधकर उसके मुह में पेशाब कर दिया गया. जिससे युवक की मौत हो गई.मृत युवक की पहचान शिव विहार निवासी करण के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मीना व रोहित नामक नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे की तंगी की वजह से पति ने कर ली खुदकुशी, पत्नी से हुआ था अनबन
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:57 PM

घर चलाने को लेकर खर्च जुटा न पाने के चलते एक गरीब शख्स अपनी पत्नी से झगड़ा कर लेता है. उसके बाद खुद नाराज होकर एक जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देता है. यूपी के प्रयागराज की ये खबर काफी वायरल है जहां गरीबी के वजह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ फिर पति नाराज होकर आत्महत्या कर ली.

शक्की पति ने पत्नी के प्रायवेट पार्ट में ठोंकी कील, कर दी हैवानियत की सारी हदें पार
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:02 PM

एक हैवानियत भरी खबर महाराष्ट्र के धरती से सामने आ रही है, जहां एक पति का अपने पत्नी का किसी से चल रहा अफेयर का शक इतना गहरा हो गया कि उसने अमानवीय कदम उठा लिया. पति ने पत्नी के उपर शक कर उसके गुप्तांग में एक कील ठोंक दी, साथ में प्रयवेट पार्ट में पीतल का ताला भी जड़ दिया.