Monday, May 6 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


स्थानीय भाषाओं के माध्यम ग्रामीण इलाकों में पहुंचाई जाएगी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

राजधानी में कला-दलों का होगा चयन, मांगा गया आवेदन
स्थानीय भाषाओं के माध्यम ग्रामीण इलाकों में पहुंचाई जाएगी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
न्यूज11 भारत




रांचीः सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-नाट्य के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने के लिए रांची जिला में कला दलों की ग्रेडिंग व चयन होगी. पारंपरिक लोक, कला के माध्यम से ग्रामीणों तक सरल व स्थानीय भाषा/बोलियों में गीत-नाट्य एवं अन्य पारंपरिक माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए रांची जिला के स्थानीय कलादलों/ कलाकारों को चयनित कर ग्रेडिंग की जाएगी. इच्छुक सांस्कृतिक दलों से दिनांक 25.08.2022 के अपराह्न 4.00बजे तक आवेदन मांगा गया है. रांची जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रभात शंकर ने इस संबंध में सूचना जारी की है. इच्छुक कला दलों से कहा गया है कि समाहरणालय ए ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 118-119, में स्वयं अथवा नामित प्रतिनिधि/ निबंधित पोस्ट/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं.




तीन कैटगेरी में की जाएगी ग्रेडिंग

 

डीपीआरओ के अनुसार, प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद जिला स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा कला-दलों का चयन कर उनकी ग्रेडिंग की जाएगी. प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ए, बी और सी ग्रेडिंग में वर्गीकृत किया जाएगा. ग्रेडिंग के लिए स्क्रीनिंग की तिथि निर्धारण कर कला दलों को बाद में सूचित की जाएगी. मालूम हो कि चयन समिति द्वारा की गई ग्रेडिंग अगले दो वर्षो के लिए मान्य रहेगी. हालांकि, जरूरत के आधार पर इस अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. कला दलों का चयन एवं ग्रेडिंग, कस्ट्यूम्स, मेकअप वाद्य-वृन्द की कुशलता सहित वांछित आदेश को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से आमजनों तक पहुंचाने की कुशलता के आधार पर की जाएगी. चयन प्रक्रिया में स्थानीय कला दलों को प्राथमिकता दी जाएगी. निबंधित कला दल को सरकार की ओर से कार्यक्रम करना है. इसलिए राज्य की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कार्यानुशासन को हर हाल में बनाए रखना कला-दलों की जिम्मेवारी होगी.

 


 

प्रत्येक दल में कम से कम 8 सदस्य अनिवार्य

 

प्रत्येक कला दल में न्यूनतम 08 (आठ) सदस्य होना अनिवार्य है. इनमें 4 (चार) महिला सदस्य होंगी. अपवाद स्वरूप ऐसे नृत्य कला कार्यक्रम जिसमें पारंपरिक रूप से केवल पुरूष या महिला सदस्य ही कलादल के सदस्य होते हैं, वैसे कलादलों के चयन में 08 सदस्यीय कलादल केवल महिला एवं केवल पुरूष से गठित हो सकते हैं. डीपीआरओ ने यह भी कहा है कि दलों के चयन एवं ग्रेडिंग को मात्र झारखंड सरकार एवं कला-दलों के मध्य मात्र व्यवसायिक कार्य संबंध समझा जाएगा. यह किसी भी प्रकार से नियोजन के किसी भी प्रावधान को आकृष्ट नहीं करेगा.




तो काली सूची में डाली जाएगी

 

कार्यक्रम की असंतोषजनक प्रस्तुति या दल के सदस्यों के द्वारा राज्य की गरिमा के विरूद्ध किए गए आचरण की शिकायत के उपरांत भुगतान की जाने वाली राशि में से कटौती की जाएगी. इसके अलावा उक्त कला-दल को काली सूची में डालने के साथ उनका निबंधन रद्द किया जा सकता है. दूसरी ओर चयन एवं ग्रेडिंग का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि किसी चयनित कलादल से कार्य कराए जाने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बाध्य हैं. बिना कारण बताए किसी दल से कार्य नहीं कराए जाने एवं उन्हें पैनल से हटाए जाने का अधिकार उनके पास सुरक्षित रहेगा.

 


 

ग्रेडिंग के अनुसार होगा भुगतान

 

सांस्कृतिक कला दलों को प्रति कार्यक्रम के दर पर भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान उनके मिले ग्रेडिंग के आधार पर किया जाना है. डीपीआरओ के अनुसार प्रति पंचायत में कम से कम 2 घंटों का कार्यक्रम किया जाना अनिवार्य होगा. साथ ही ग्रेडिंग के अनुसार कला-दल को दी जाने वाली मानदेय राशि में यात्रा भत्ता एवं अन्य सभी व्यय शामिल हैं.




प्रति कार्यक्रम इतनी राशि का होगा भुगतान

 

 कलादल (ग्रेड ए) - 7000 प्रति कार्यक्रम

 कलादल (ग्रेड बी) - 6000 प्रति कार्यक्रम

 कलादल (ग्रेड सी) - 5500 प्रति कार्यक्रम

 
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.