Tuesday, May 7 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


Weather Update: राज्य के कई जिलों में कहर ढा रही गर्मी, सुबह 10 बजते आग उगल रही है सूरज

Weather Update: राज्य के कई जिलों में कहर ढा रही गर्मी, सुबह 10 बजते आग उगल रही है सूरज
आशीष शास्त्री/न्यूज11 भारत

सिमडेगा/डेस्कः एक फिल्म में गाना आया था कि, जेठ की दुपहरी में पांव जले हैं, लेकिन अभी तो हालात ये हैं कि जेठ आया नही लेकिन चैत्र माह की दुपहरी हीं लोगों के पांव जलाने लगी है. गर्मी की तपिश से लोग परेशान हैं.

 

चैत्र माह की गर्मी ने तोड़े तपिश के तोड़े रिकॉर्ड, सुरज बरसा रहा आग

चैत्र माह का है ये आलम तो जेठ और बैशाख में क्या होगा गर्मी का कहर, डरने लगे हैं लोग सिमडेगा में करीब एक सदी के बाद इतनी भयावह रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ग्रीष्म ऋतु के शुरूआती दिनों में हीं पडने लगे हैं. गर्मी की शुरूआती दिनों से ही पारा 42 के पार जाने को बेताब होने लगी है. इस बार अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी की तपिश बढ़ गई थी. सूरज सुबह नौ बजे से हीं आग बरसा रहा है. दिनभर लू के थपेड़े चल रहे है और कडी धूप देह को जला रही है. चैत्र माह की गर्मी को देखकर लोग डरने लगे है. उनका कहना हैं कि अभी से गर्मी का आलम यह है तो मई-जून की गर्मी का कहर कैसे झेलेंगे. 




बढ़ती गर्मी से लोगों हो रहे बीमार 

सिमडेगा में लगातार रिकॉर्ड तोड़ बढ़ता तापमान ढाने लगा है कहर, गर्म तवे जैसी धरती तपने लगी है. चिलचिलाती धूप आग बरसाने लगी है. बढती गर्मी लोगों को बीमार कर रही है. सिमडेगा जिले का में गर्मी का पारा अब 42 के पार तक पंहुचने लगा है. अप्रैल महीने में जेठ से भी भीषण गर्मी पडने लगी है. सुबह 10 बजे से ही आसमान से सूर्य आग बरसाने लगता है. चिलचिलाती धूप में लोग काम करने बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन बाहर की गर्मी सन स्ट्रोक लोगों को अपने चपेट में ले रही है.

 

जिससे डिहाइड्रेशन, डायरिया जैसी बीमारियां तेजी से बढ रही है. सदर अस्पताल में अहले सुबह से हीं मरीजों की भीड़ लगने लगी है. इसमें अधिकांश मरीज सन स्ट्रोक से प्रभावित हैं. अस्पताल के बेड भी डायरिया, उल्टी जैसी शिकायत वाले मरीजों से भरने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को धूप से बचने की सलाह देते हुए पानी अधिक पीने की अपील कर रहा है. सदर अस्पताल के डीएस राजेश कुमार ने कहा कि बढ़ते गर्मी से बचें पानी खुब पीएं जिससे डिहाइड्रेशन नहीं हो. साथ ही तबीयत ज्यादा खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

 


 

इस बार गर्मी के आगाज देख कर लगने लगा है कि इस साल जेठ और बैशाख महीने में गर्मी की सितम एक बार फिर दोपहर में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा कर सकते हैं. जब भारी गर्मी और तपन से बचने के लिए लोग सुबह 11 बजते-बजते खुद को कमरों में बंद कर लेगें और बाहर तपती सडकों पर मात्र सन्नाटा नजर आएगा.
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.