न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी से भारत के उत्तरी भाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी काफी ठंड पड़ रही है. वहीं, IMD के अनुसार पंजाब हरियाणा व बिहार सहित विभिन्न प्रदेशों पर घने कोहरे का कहर जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा , मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे को लेकर Alert जारी
IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते कई उड़ाने प्रभावित हुईं है. इसके अलावा हल्की ठंडी हवा चलने की वजह से बीते के मुताबिक न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. वहीं, IMD ने आरेंज अलर्ट जारी किया है 26 और 27 दिसंबर को दिल्ल्ली में काफी घना कोहरा छाया रहेगा. इन दोनों दिन धिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की आसार है.
जानते है बिहार और यूपी के मौसम का हाल
बिहार के मौसम की हाल की बात करें तो इधर पटना सहित प्रदेश के मौसम के मिजाज में कई दिनों के बाद बदलता नजर आएगा. बता दें, 29 दिसंबर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते नए वर्ष में 2 व 4 जनवरी को राजधानी पटना के साथ राज्य के इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इस वजह से तापमान में लुढकने के साथ ठंड बढ़ने की भी उम्मीद है. IMD के रिपोर्ट के अनुसार पटना के मुकाबले पूर्वी बांग्लादेश के कई इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके के चलते बिहार राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.
वहीं, UP की बात की जाए तो इधर ठंड का सितम जारी है. यहां के शहरों में 26 दिसंबर यानी आज सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा. जानकारी दें, की IMD ने घना कोहरे छाए रहेना का अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
बता दें, हरियाणा में लगातार तीन दिनों से घना कोहरा छाया रहा. IMD के अनुसार 29 दिसंबर तक बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं. IMD के अनुमान के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों के बीच राजस्थान, हरियाणा,दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी के कुछ भागों में में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.
बता दें, बीते 24 घंटों के भीतर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु व दक्षिण केरल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की-फुल्की वर्षा के साथ बर्फबारी भी देखी गई. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और असम के पूर्वी भागों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.