NEWS11 स्पेशलPosted at: अगस्त 05, 2022 उपराष्ट्रपति पद को लेकर शनिवार छह अगस्त को होगा मतदान
झारखंड से लोकसभा के 14 और राज्यसभा के छह सांसद करेंगे मतदान, झामुमो ने विपक्ष की साक्षा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की

न्यूज11 भारत
रांची: देश के उपराष्ट्रपति पद को लेकर शनिवार छह अगस्त को मतदान होगा. झारखंड के 20 सांसद मतदान में हिस्सा लेंगे. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है. झारखंड से लोकसभा के 14 और राज्यसभा के छह सांसद मतदान में हिस्सा लेंगे. इसमें एनडीए सांसदों की संख्या 15 है. वहीं दोनों सदन में झामुमो व कांग्रेस को मिलाकर पांच सांसद हैं. झामुमो ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने की घोषणा की है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आदेश जारी कर दिया है. इसमें पार्टी के सांसदों को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव में झामुमो की ओर से राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, महुआ माजी व लोकसभा सांसद विजय हांसदा मतदान करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने मार्गरेट अल्वा को समर्थन करने की घोषणा की है. झारखंड से कांग्रेस पार्टी के सांसद गीता कोड़ा व धीरज साहू मतदान करेंगे. उपराष्ट्रपति के लिए छह अगस्त को दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी.
ये भी पढ़ें... सड़क हादसे में बाल-बाल बचे आजसू प्रमुख सुदेश महतो