Friday, Apr 26 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


फर्जी कंपनियों को खोल इन्वेस्ट करता था वीरेंद्र राम, करोड़ो के ट्रांजक्शन के मिले सबूत

फर्जी कंपनियों को खोल इन्वेस्ट करता था वीरेंद्र राम, करोड़ो के ट्रांजक्शन के मिले सबूत

न्यूज 11 भारत


रांची: काली कमाई के काले राज अब एक एक कर साफ होते जा रहे है. दागी इंजीनियर वीरेंद्र राम को तो सरकार ने सस्पेंड कर दिया है परंतु उनके कारनामों ने न सिर्फ ईडी बल्कि जनता को भी हतप्रभ कर दिया है. भ्रष्टाचारी इंजीनियर वीरेंद्र राम ने अपनी काली कमाई को खपाने के लिए एक से बढ़के एक उपाय लगा रखे थे.

 

इस अवैध कमाई को जायज दिखाने के लिए वीरेंद्र ने कई फर्जी कंपनियां खोल रखी थी. ईडी की तफ्तीश में पता चला है कि इन फर्जी कंपनियों के खातों में 109.18 करोड़ रुपये जमा किये गये साथ ही इसमें से 4.29 करोड़ रुपये बीरेंद्र के पिता गेंदा राम के खाते में ट्रांसफर किये गये. ये कंपनियां इंजीनियर बीरेंद्र राम की काली कमाई को जायज करार देने के लिए खोली गयी थी ये सभी फर्जी है.

 

बता दें इस संस्था में दिए गए परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN)और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी फर्जी नाम से बने हैं.  ये सभी फर्जी दस्तावेज मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल के निर्देश पर तैयार कराये गये. वहीं इस फजीवाड़े के खेल में ताराचंद नामक व्यक्ति ने अपनी तस्वीर लगा कर सचिन गुप्ता के फर्जी नाम से सारे दस्तावेज बनवाये.

 

ये सारे खुलासे इडी द्वारा जारी जांच के दौरान हुआ है. साथ ही इस जांच के दौरान इडी ने पाया कि वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम के खाते में राकेश कुमार केडिया, मनीष और नेहा श्रेष्ठ के खातों से पैसा ट्रांसफर किया गया है. वहीं इन तीनों के खातों की जांच में पाया गया कि इनके बैंक एकाउंट में तीन कंपनियों के खातों से पैसे ट्रांसफर किये गये थे इनमें खातों में खाटू श्याम ट्रेडर्स, अनिल कुमार गोविंद राम ट्रेडर्स और ओम ट्रेडर्स शामिल हैं. बताते चलें कि इन कंपनियों के खाते में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 की अवधि में कुल 109.18 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

 


 

 

वहीं ईडी ने अपनी जांच में पाया कि इन सभी कंपनियों को सचिन गुप्ता नामक व्यक्ति ने खोला है परंतु तीनों कंपनियों के खोलने के लिए अलग अलग पैन नंबर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं तीनों पैन पर एक ही व्यक्ति की तस्वीर लगी है. ईडी ने इस सचिन गुप्ता की काफ़ी तलाश की लेकिन अथक प्रयासों के बाद भी सचिन गुप्ता (पिता अशरफ़ी लाल गुप्ता) का कहीं कोई पता नहीं चला.

 

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए इडी ने इन कंपनियों के नाम पर खोले गये खातों की जानकारी और माबाईल नंबर की जानकारी संबंधित बैंक से मांगी. बैंक द्वारा इडी को यह जानकारी दी गयी कि इन फर्जी कंपनियों से जुड़े बैंक खातों को मोबाइल नंबर 9891069772 से लिंक किया गया है. आगे मोबाइल नंबर की जांच के दौरान यह पाया गया कि इसे ताराचंद (पिता कल्याण प्रसाद) के नाम पर जारी किया गया है.

 

इसके बाद इडी ने ताराचंद को बुला कर पूछताछ की जिसमें ताराचंद ने यह स्वीकार किया कि सचिन गुप्ता के नाम पर बने पैन सहित अन्य दस्तावेज स्वयं उसके ही है. साथ ही यह भी बताया कि सीए मुकेश मित्तल के निर्देश पर फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार किये गये और कंपनी बना कर इसी दस्तावेज के सहारे बैंक खाते खोले गये.
अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है