Friday, Apr 19 2024 | Time 00:32 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिल रहा फायदा

वर्षों से अटके लोगों के कार्य ऑन स्पाॅट होने लगे हैं
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिल रहा फायदा
आशीष शास्त्री

सिमडेगा: झारखंड सरकार की योजना आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का जमीनी स्तर पर मिलने लगा लोगों को फायदा. आदिवासी बहुल सिमडेगा के ग्रामीण इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभ लेने लगे. सिमडेगा शहरी क्षेत्र की महिला सुनंदा गुप्ता एक वर्ष से राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान. सोमवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सदर सीओ प्रताप मिंज के प्रयास से महज पांच मिनट में  मिला उसे राशन कार्ड का लाभ.

 

उधर ठेठईटांगर प्रखण्ड के घुटबहार पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित की गई. जहां उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव ने विशेष शिविर में भाग लेकर विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के मंच के माध्यम से उपायुक्त ने ग्रामीणों से रूबरू हुये. उन्होंने घुटबहार के ग्रामीणों को उनके अधिकार एवं सरकार की कल्याकारी योजनाओं सहित उन्होने गांव-समाज के विकास में किस प्रकार सहभागी बने इस दिशा मे उन्होने कई बातें ग्रामीणों से कही. कार्यक्रम स्थल के धुप एवं छाया जगहो के उदाहरण देते हुए उन्होंने प्रकृति के संरक्षण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रयास करें, कि पेड़ लगाये उसका संरक्षण करें. इसके साथ ही अवैध कारोबार करने वाले की सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी. मनरेगा के माध्यम से बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में बताया कि प्रकृतिक संसाधनों के सर्वधन तथा गांव के अति गरीब परिवार हेतु आजीविका के अधिक से अधिक श्रोत का सृजन किया जाना है. ग्राम-सभा आपका है, आपकी योजना है, आप को करना है. स्वंय के अधिकार को जाने एक सशक्त गांव-समाज का निर्माण होगा.

 

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के निदान हेतु आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जहां कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक हीं छत के नीचे दिया जा रहा है. आपकी समस्याओं का समाधान त्वरित होगा. उन्होंने कहा कि जो आज आप शिविर के माध्यम से जान रहें है, सीख रहें है, उसे जाकर अन्य ग्रामीणों को भी बताएं. अच्छा खाना महंगा नहीं होता है, वो आपके खेतों में हीं होता है. जानकारी के अभाव में आप उसका हमेशा सेवन नहीं करते है, जिस कारण कुपोषण, एनिमिया की स्थिति होती है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपके गांव में जो पोष्टिक आहार है, आप उसे खरीदे, स्वंय भी खाएं, खिलाएं. कम दामों मंस आप अपने घर को स्वस्थ रख सकती हैं, और बदलाव ला सकते हैं. 

 

उन्होंने नशापान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि शराब और नशा समाज का पैसा, एनर्जी, उत्साह, ऊर्जा सब खिच ले रहा है. युवाओं का शरीर पहले हीं खत्म होते जा रहा है, इससे वे उस तनमन व हिम्मत से कार्य नहीं कर सकते है, जैसा उन्हे करना चाहिए. शराब से घर का विकास नहीं हो रहा है, बच्चों का अच्छा गाईडेनश व खाना नहीं मिल पा रहा है, कुल शराब के कारण जो पैसा आता है, वो भी खर्च हो जा रहा है, लोगों को लगता है कि शराब बन्दी नहीं हो सकता है. पर यह हो सकता है, कुछ समय लेगा परन्तु जो यह कहता है कि नहीं होगा उससे दूर हो जांये शुरूआत शराब बन्दी की वहीं से शुरू होगी. जो भ्रम फैलाते है कि समाज में बदलाव नहीं आ सकता है, ग्रामीणों से कहा गांव-समाज में बदलाव आ सकता है, घुटबहार में पंचायत में बहुत बदलाव आया है, समय लगा है आने वाले समय में नशापान में भी बदलाव आएंगा, सशक्त समाज का निर्माण होगा. इस बदलाव से पुरे समाज में खुशी आएगा. जो भी अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री करते है, जो बढावा देते है, एैसे लोग समाज के दोषी है, जिनके कारण घर-परिवार, समाज में जो विकास आनी चाहिए, वो नहीं आ पाती है. पुरूष वर्ग शराब, नशा-जुआ इस तरह की चीजों में है और जो महिलाएं है उन्हे घर में अच्छी राशि नहीं होने कारण अच्छा खाना नहीं बना पाती है. बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है, ऐसी बहुत सारी चीजे है, जो नशापान का शिकायत है. 

 


 

कृषि कार्य के बारे में उन्होने कृषि कार्य के साथ-साथ पशुपालन की भी योजना का लाभ लेने की बात कही. पशुपालन को घर के रूप मे नहीं एक बिजनेस के रूप में करें. पशुपालन विभाग का स्टॉल लगा है, वहां आवेदन दें, आपके बीच पशु का वितरण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि धान की खेती के उपरांत दलहन एवं तेलहनी फसल लगाकर आप अपनी अच्छी आमदनी कर सकते है. खेत को खाली न छोड़ें. सिंचाई योजना का लाभ लें. उन्होने कहा जो मेहनत करेंगा वहीं अपने खेत से अधिक फायदा ले पायेंगे, जो समय काटेगा, सिर्फ और सिर्फ दोषारोपन करेगा तो नहीं होगा. विकास आपके मेहनत, आपकी ऋद्धा, आपके लगन उसी से हो सकता है. उन्होंने कहा कि खेत में पानी संचयन के लिए टीसीबी की योजना लें. इससे श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, इसमें बिचौलियों का कोई गुंजाईस नहीं है. आपलोग करें, आवेदन दे, पारित करायें, और पानी संचयन हेतु टीसीबी का निर्माण करायें. पानी के संचयन से आबाद आयेगा, जितना पानी उनती खुशी उतना क्षेत्र का विकास होगा, की बात कही. उन्होने कहा कि बच्चे के विकास में भी समय लगता है, विकास धीरे-धीरे मिलकर होता है. शराब बन्दी करेंगे, पानी की मात्रा बढ़ायेंगे, पेड़ लगायेंगे, लोगों के अन्दर पढ़ाई का जज्बा जगायेंगे और गलत तरह के व्यक्तियों से दूर रहेंगे उसे नकारेंगे. 

 

उन्होने कहा कि जो शराब बेचते है, उनके लिए सरकार के द्वारा फुलो-झानों आर्शीवाद योजना की शुरू की है, महिला को समूह से जोड़ते हुए स्वरोजगार हेतु ऋण देकर रोजगार करने का अवसर दे रही है साथ हीं उन्हे गांव-समाज में सम्मान जन रहने का अधिकार भी दिया जा रहा है. इज्जतदार तरीसे कम राशि कमाना ज्यादा अच्छा है, कि हमलोगे तकरीके से ज्यादा कमायें. उन्होने रोजगार सृजन सहित सरकारी अन्य योजनाएं से ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित किया.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.