Friday, May 3 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


'विद्युत शुल्क में असामान्य वृद्धि तर्कसंगत नहीं'

'विद्युत शुल्क में असामान्य वृद्धि तर्कसंगत नहीं'

रांची: चैंबर के उर्जा उप समिति की बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई. इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की दरों में की गई असामान्य वृद्धि से होनेवाली कठिनाईयों पर बैठक में प्रमुखता से चर्चा की गई और कहा गया कि विद्युत शुल्क में 10 से 17 गुणा की असामान्य वृद्धि किसी भी प्रकार से तर्कसंगत नहीं है. नियामक आयोग द्वारा हर साल अगले वर्ष के लिए टैरिफ दर तय करके बिजली शुल्क में संशोधन किया जाता है. जो हमेशा उच्च स्तर पर होता है, ऐसे में शुल्क वृद्धि की आवश्यकता ही नहीं है. चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि ऐसे समय में जब कोविड की स्थितियों से निपटने की दिशा में व्यापार जगत प्रयत्नशील है, के दौरान विद्युत शुल्क में कोई बढोत्तरी नहीं होनी चाहिए. परिस्थितियों से निपट रहे लोगों के लिए यह अतिरिक्त भार होगा.


 

बैठक में इन बिन्दुओं हुई चर्चा 

वर्तमान में जेबीवीएनएल को डीवीसी उपभोक्ताओं के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1200 से 1300 करोड रू0 का नुकसान हो रहा है. इस नुकसान की भरपाई माननीय नियामक आयोग द्वारा अगले वर्ष के लिए टैरिफ दर में वृद्धि करके उपभोक्ताओं से वसूली जाती है. यह महसूस किया गया कि यदि जेबीवीएनएल, डीवीसी के कमांड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी डीवीसी को हस्तांतरित कर देता है. तब जेबीवीएनएल इस आवर्ती नुकसान से बाहर आ सकता है. जो उसे हर साल हो रहा है. ऐसा करने से जेबीवीएनएल प्रतिवर्ष 1200 से 1300 करोड रू0 के आवर्ती नुकसान से खुद को सुरक्षित रख सकता है. जेबीवीएनएल के इस प्रयास से झारखण्ड के उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली सुलभ होगी. उर्जा उप समिति के चेयरमेन एनके पाटोदिया ने कहा कि फेडरेशन चैंबर द्वारा वर्ष 2017 में भी इस मामले को उर्जा सचिव के समक्ष उठाते हुए, कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया गया था. किन्तु, जेबीवीएनएल द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. पुनः इस मामले पर विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी.

 

सभी मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों से की जाएगी चर्चा 

बैठक में कहा गया कि चैंबर द्वारा शीघ्र ही इन सभी मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता की जायेगी. चर्चाओं में मुख्यतः उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए सलाहकार समिति का पुनर्गठन, रूफ टॉप सोलर प्लांट की स्थापना के लिए उपभोक्ताओं विशेषकर घरेलू उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने, जेबीवीएनएल/विद्युत डिस्कॉम की गलतियों/सुधार के खिलाफ उपभोक्ताओं को अपना आवेदन दाखिल करने की सुविधा प्रदान करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने, सेवा का अधिकार अधिनियम के मुद्दे पर उपभोक्ताओं को जागरूक करना सम्मिलित है. उर्जा उप समिति के चेयरमेन एनके पाटोदिया ने सभी व्यापारियों से यह अपील की कि वे अपनी समस्याएं चैंबर से साझा करें ताकि समस्याओं के निष्पादन हेतु विभागीय वार्ता की जा सके.

 

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू, उर्जा उप समिति चेयमरेन एनके पाटोदिया, सदस्य एचपी बियानी, प्रमोद सारस्वत, मनमोहन मोहता, विजय छापडिया, अनुराग गाडोदिया, ओपी अग्रवाल, शषांक भारद्वाज उपस्थित थे.

अधिक खबरें
3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, रांची में करेंगे रोड शो
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 6:20 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

8 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:31 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर वे 8 मई झारखंड आएंगे.

BJP प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, JMM के हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाने पर कार्रवाई की मांग
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:51 PM

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार से मुलाकात की

जयराम महतो के फरार होने मामले में राजनीतिक सियासत तेज, सामने आ रही नेताओं की प्रतिक्रियाएं
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:05 AM

बोकारो में गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान फरार हुए, जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम महतो की तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन जयराम महतो अब भी उनकी पकड़ से बाहर है.