Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:19 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की संख्या, 3 करोड़ 60 लाख को नौकरी की तलाश

देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारों की संख्या, 3 करोड़ 60 लाख को नौकरी की तलाश
रांची : देश में अगस्त माह रोजगार वालों के लिए बेहतर नहीं रहा. इस माह में एक बार फिर से बेरोजगारी बढ़ गई. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने अगस्त में बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं. उसके अनुसार राष्ट्रीय बेरोजगारी दर जुलाई के 9.95 फीसदी से बढ़ कर 8.32 फीसदी पर पहुंच गई है. करीब 15 लाख से अधिक लोगों ने नौकरियां खो दी. यह आंकड़ें संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों को मिलकर है. यह स्थिति तब है, जब GDP ग्रोथ के आंकड़े इकॉनमी में बेहतर होती स्थिति को दर्शा रहे हैं. 

 

बेरोजगारी दर 9.78 फीसदी तक पहुंचा :

 

आंकड़ों के अनुसार मई 2021 के अंत में हायरिंग दर 35 फीसदी था. वहीं जून 2021 में यह बढ़कर 42 फीसदी तक पहुंच गया. जुलाई 2022 के अंत में ग्राफ बढ़कर 65 फसीदी तक पहुंच गया. सबसे ज्यादा नौकरी आईटी, मैन्युफैक्चरिंग औश्र हाईवेयर जैसे क्षेत्रों में रही है. अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 1.5 बढ़कर 9.78 फीसदी तक पहुंच गया है. 

 

मार्केट में नौकरियां नहीं हो रही है पैंदा :

 

जुलाई में हायरिंग पर लिंक्डइन इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी किया था. उसके अनुसार देश में इस साल जुलाई में हायरिंग गतिविधियां प्री—कोविड स्तर से करीब 65 फीसदी तक ज्यादा रही. जबकि यह नई हायरिंग नहीं थी. ये वैसे लोग थे जो पहले से कहीं काम कर रहे थे और नए अवसर देखकर दूसरी जगह शिफ्ट हो हुए. स्थिति बता रही है कि मार्केट में अभी भी नई नौकरियां नहीं पैदा हो रही हैं. 

 

क्या कहते है विशेषज्ञ :

 

मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि नई नौकरियां बाजार में ना के बराबर हैं. ऐसे में चिंता की बात यह है कि इकनॉमी में तमाम आकड़ें बेहतर आने के बाद लोगों को नौकरियां छोड़नी पड़ रही हैं. इसे रोकना ही भविष्य के लिए बेहतर होगा. 

सीएमआईई के अनुसार जुलाई में रोजगार को लेकर जो सुधार आया था, उसका असर देखने को नहीं मिला. 

 

शहरी क्षेत्रों में बढ़ रही है बेरोजगारी :

 

शहरी क्षेत्र में भी बेरोजगारी 1.5 फीसदी से बढ़कर 9.5 फीसदी तक पहुंच गया. जुलाई माह में यह 8.3 फीसदी, जून में 10.07 फीसदी, मई में 14.73 फीसदी और अप्रैल में 9.78 फीसदी थी. एक बार फिर से मार्केट में नौकरियां आ रही है. जुलाई में जहां करीब तीन करोड़ लोग नौकरियों की तलाश में थे, वह संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 60 लाख तक पहुंच गई है.

 


 


 
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.