न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः धनबाद में एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि वह जुए में पैसा हार गया था. बता दें, यह मामला जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैती गांव का है. जहां युवक का शव रेल लाइन में पड़ा हुआ मिला है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह गोमो और तेलो रेलवे स्टेशन के बीच तीन नंबर फाटक के सामने लोगों ने युवक गणेश मंडल (24 वर्ष) का शव पड़ा देखा. वहीं जब इस मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो वे दौड़ते-भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. इधर, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे रो-रोकर कह रहे थे कि जुआ में पैसा हार गया था तो क्या हुआ..कमाने के लिए पूरी जिंदगी थी.
मामले की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो ने बताया कि गणेश मंडल जुआ में करीब 12 हजार रुपए हार गया था. जिसके कारण वह सदमे में चला गया था. इसी वजह से उसने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. युवक आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से आता था.