Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:25 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


हवा में टकराए दो लड़ाकू विमान एक पायलट की मौत, जानिए हादसे की पूरी रिपोर्ट

हवा में टकराए दो लड़ाकू विमान एक पायलट की मौत, जानिए हादसे की पूरी रिपोर्ट
न्यूज11 भारत 

 

रांची: शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश से दुखद खबर आई यहां हवा में दो फाइटर प्लेन दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी है. यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरे थे. उड़ान के बाद  किसी कारणवश दोनों विमान आपस में टकरा गए.

 

दुघटना की सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने घायलों की खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बता दें अभी तक हादसे के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है.इसके साथ ही राजस्थान के भरतपुर में भी एक चॉपर गिरने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है.

 

यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ. आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों जमीन की ओर आते देखे गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया है. वहीं बाकी पायलटों की तलाश जारी है. बता दे शनिवार सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच एयरफोर्स के दो विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी जो आगे चलकर क्रैश हो गयी.

 



 

मुरैना में मिराज और भरतपुर में सुखोई गिरा है. मालूम हो कि दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे. पायलट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचा लिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है.

 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों लड़ाकू विमानों के पायलट जिंदा बच गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है इस बीच ग्वालियर एसपी ने बताया  कि मौके पर बड़े स्तर पर कांबिंग शुरू की गई है. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से कांबिंग कर रही है. नुकसान और अवषेशों की तलाश की जा रही है.

 

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूरे जंगल में विमान के अवशेष फैल गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मिराज में कितने पायलट मौजूद थे. वहीं दस हदसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

 

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की वायुसेना प्रमुख से बातचीत

 

घटना की जानकारी मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख को फोन कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने सेनाध्यक्ष को घटना के कारणों की जांच कराने और जल्द से जल्द मंत्रालय में रिपोर्ट देने को कहा है. इसी के साथ उन्होंने राहत कार्य भी तेज करने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक खुद रक्षामंत्री CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और लगातार घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
अधिक खबरें
संसद से वायनाड सांसद की सदस्यता रद्द, राहुल गांधी पर भारी पड़ी मोदी उपनाम पर टिप्पणी
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 3:34 PM

स वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 2:44 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था. अब बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के युवराज माने जाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता संसद से रद्द हो गयी है. अब राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

देश में H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 6:43 PM

देश के कई हिस्सों (राज्यों) में H3N2 वायरस ने पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिए है इस बीच अब कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंता में और अब केंद्र सरकार अलर्ट भी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई.

5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 5:11 AM

देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 138 लोगों पर FIR
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 1:07 AM

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है बता दें, करीब 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 36 लोगों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है