Wednesday, May 1 2024 | Time 00:29 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » चाईबासा


नोवामुंडी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन

नोवामुंडी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन
न्यूज11भारत

किरीबुरू/डेस्कः पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन तीसरे सेशन के साथ हुआ. तीसरे सेशन के चेयरपर्सन टुकेन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बेंगलुरु के डायरेक्टर डॉक्टर केतन कुमार मिश्रा एवं को चेयरपर्सन विनोद बिहारी महतो कॉलेज धनबाद के प्रो अमरेश प्रसाद भंडारी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ में नोआमुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास (सेमिनार कन्वेनर) ने अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया. उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सेमिनार में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से बिहार, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से आए हुए प्रबुद्ध वक्ताओं और शोधार्थियों को धन्यवाद दिया. 

 

सेमिनार में कर्नाटक से डॉ बस्वा राजू एनएम प्रिन्सिपल एसआरजे  कॉलेज बेंगलुरु , दिल्ली, बंगाल आदि राज्यों के शोधार्थी एवं विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य ऑनलाइन जुड़कर अपना संबोधन दिया. उन्होंने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रथम सत्र में उपस्थित होकर सेमिनार को सफल बनाने के लिए कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती, उड़ीसा जोड़ा विमेंस कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर पवित्र मोहन कर सहित उपस्थित सभी वक्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि शोध निरंतर होती रहनी चाहिए. 

 

शोध ही समाज एवं राष्ट्र के अग्रसर होने में सहायता प्रदान करता है. प्राचीन काल से लेकर अब तक का मानव इतिहास शोध पर ही विकसित हुआ है और आगे जो भी बदलाव विश्व में होगा, शोध ही उसका प्रमुख कारण होगा. शोध नई तकनीक एवं जानकारी को लोगों के सामने लाता है. इसलिए हर शोधार्थी को शोध के प्रति जागरूक होकर निष्पक्ष भाव से अपनी शोध करते रहना चाहिए. आज तीसरे सेशन में नोआमुंडी कॉलेज के प्रोफेसर पीएन महतो, प्रोफेसर साबिद हुसैन, प्रोफेसर दिवाकर गोप, प्रोफेसर सीमा गोप, भवानी कुमारी, अमरजीत लागुरी, राजकरण यादव आदि ने अपने शोध पत्र का सारांश प्रस्तुत किया जिन्हें डॉक्टर केतन द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

 

डॉ केतन ने शोधार्थियों से कहा कि शोध पत्र प्रकाशित करना शोधार्थियों  के लिए एक मूल्यवान अनुभव हो सकता है जो  समाज एवं राष्ट्र  निर्माण  के अवसर प्रदान करता है. सेमिनार के अंत में डायरेक्टर डॉक्टर केतन मिश्रा को प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया वही डॉक्टर केतन ने प्राचार्य, ऑर्गेनाइजर सचिव कुलजिंदर सिंह, प्रो अमरेश भंडारी और कॉलेज कमेटी के सदस्य श्री सनत प्रधान को मोमेंटो व धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कुलजिंदर सिंह कर रहे थे.
अधिक खबरें
मनोहरपुर-प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों ने किया मतदान के प्रति जागरूक
अप्रैल 30, 2024 | 30 Apr 2024 | 12:15 PM

मनोहरपुर-प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के द्वारा मंगलवार की सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मार्च पास्ट किया गया. प्रखंड के ईश्वर पाठक प्लस 2 स्कूल, संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय, संत अगस्तीन स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मार्च पास्ट किया.

बीडीओ की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 1:00 PM

प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ शक्ति कुंज की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक किया गया.

खिरवाल धर्मशाला में इंडिया गठबंधन के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 9:06 AM

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चाईबासा शहर स्थित खिरवाल धर्मशाला में इंडिया गठबंधन के मुख्य चुनाव कार्यालय का झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी और मंत्री दीपक बिरूवा ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

रात में सड़क पर महिला ने जना बच्चा, किसी का नहीं मिला सहयोग, खुद काटी बच्चे की नाल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:50 PM

-एक शादीशुदा महिला का पति नहीं होने पर महिला को कैसे - कैसे दुःख झेलने पड़ते हैं. यह सोनुआ गांव के बालजुड़ी पंचायत के नुआगांव की सावित्री बानरा ( 22 ) से बेहतर कोई नहीं जान सकता.

मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 11:43 AM

मनोहरपुर-आनंदपुर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अमरनाथ नायक ने प्रखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्र रेंगोंडा गांव समेत विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरनाथ नायक के द्वारा मतदान से सम्बंधित जानकारी दिया गया.