Monday, May 6 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आज से, शोभायात्रा सुंदरकांड पाठ व अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम

दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आज से, शोभायात्रा सुंदरकांड पाठ व अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया नगर की धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव सह मंडल का 43वां वार्षिक उत्सव 22 और 23 अप्रैल को धूमधाम से शहर के अड्डी बंगाल स्थित मेसर्स केदारनाथ रामगोपाल फैक्ट्री में आयोजित किया जाएगा. सोमवार की सुबह 7 बजे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से झांकी के साथ-साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करते हुए झंडा चौक, दुर्गा कॉम्प्लेक्स, सीएच स्कूल, पूर्णिमा टॉकीज गली, बिग बाजार, ब्लॉक रोड गुरुद्वारा रोड, मनोहर प्रेस गली होते हुए अड्डी बंगाल स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी. मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केसरी एवं कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय ने बताया कि शोभायात्रा के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का अलौकिक श्रृंगार के साथ-सात दरबार सजाया जाएगा. वहीं सवामणि का भोग लगाया जाएगा.

 

सुबह 11 बजे से सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी होगा. जिसे कतरास के पंकज शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 2 बजे से अखंड ज्योत के साथ सवा 25 घंटे का भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें लगभग एक दर्जन भजन मंडली दो दिनों तक अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा धनबाद के अभिषेक सिंघल, दीपक अरोड़ा, जमशेदपुर की गायिका अनुराधा सिंह के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा दीप यज्ञ, नटखट प्ले स्कूल, रिदम डांस एकेडमी, आकाश योगा केंद्र के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा.

 


 

दूसरे दिन 23 अप्रैल को स्थानीय गायक नवीन पंड्या भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 3 बजे हवन, भव्य गजरा अर्पित करने के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. इसके अलावा मंगलवार को शहर के कई अन्य मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या, भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.