Friday, Mar 29 2024 | Time 02:42 Hrs(IST)
 logo img
खेल


IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
न्यूज11 भारत

रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही है. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस बीच दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक खास रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा लिया. 

 

 

 

बता दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच आज 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्‍बनीज भी साथ पहुंचे हैं. 

 

दोनों बड़े नेताओं को लेकर मैच स्टेडियम में सुरक्षा के काफी व्यापक और सख्त व्यवस्थाए की गई है. इसे लेकर स्टेडियम के बाहर भी सिक्योरिटी सख्त की गई है.





मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ली सेल्फी

 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे है. मैच देखने पहुंचे दिग्गज नेताओं का मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्वागत किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेडियम से राजभवन जाएंगे. जहां से वे दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

 


 

दोनों देश के प्रधानमंत्री कर सकते है कॉमेट्री 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज दोनों मैच देखने के साथ-साथ कॉमेट्री भी कर सकते हैं. 





 


 

साबरमती आश्रम का ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया दौरा 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने बुधवार को गुजरात के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही भारती की अपनी पहली यात्रा में उन्होंने राजभवन में होली समारोह में होली खेली. इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री पटेल ने उन्हें रंग लगाया. इसके बाद शाम को शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे सीधे महात्मा गांधी के पूर्व घर आश्रम पहुंचे.

 

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भारत के चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. राजभवन के लिए रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने लिखा 'महात्मा गांधी के आश्रम का दौरा करना, उन्हें श्रद्धांजलि देना एक बड़ा सम्मान है जिनका दर्शन और जीवन मूल्य आज भी दुनिया को काफी प्रेरित करते हैं. हमें उनके उदाहरण से बहुत कुछ सीखना है.' 

 


अहमदाबाद टेस्ट के लिए मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

भारतीय टीम और कंगारू टीम के बीच होने वाले आखिरी मैच को लेकर शहर के मेट्रो की समय सारिणी और फ्रीक्वेंसी दोनों मं बदलाव किया गया है. आपको बता दें. 9 मार्च यानी आज के दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी गुजरात का दौरा करने वाले है इसके साथ ही वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चलने वाले आखिरी मैच भी देखेंगे. ऐसे में शहर के मेट्रो की टाइमिंग में 9-13 मार्च के बीच बदलाव कर दिया गया है. बता दें, आज के दिन मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही चलेगी. साथ ही 12 मिनट की फ्रीक्वेंसी भी सेट की गई है. इसका मतलब यह है कि आपको हर 12 मिनट में मेट्रो मिल जाएगी. वहीं 10-13 मार्च के बीच शहर में मेट्रो की टाइमिंग सुबह के 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सेट की गई है. वहीं इस दिन फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर 12 मिनट तक कर दी गई है.
अधिक खबरें
IPL 2024: MS धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी
मार्च 21, 2024 | 21 Mar 2024 | 4:12 AM

IPL 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.

IPL 2024: 22 मार्च से होगा IPL का आगाज, लोकसभा चुनाव के बावजूद भारत में ही होगा पूरा टूर्नामेंट, यहां देखें फ्री आईपीएल
मार्च 19, 2024 | 19 Mar 2024 | 11:33 AM

बस चंद दिनों में क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग ((IPL) का आगाज होने वाला है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाली है. यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा.

WPL 2024 Final: Delhi को हराकर RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब, खत्म किया ट्रॉफी का 'सूखा
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 7:15 AM

रविवार (17 मार्च) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि आरसीबी का यह पहला ख‍िताब है.आरसीबी(RCB) पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं टीम ने

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका ! राबिन मिंज IPL से बाहर
मार्च 17, 2024 | 17 Mar 2024 | 2:16 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 ) का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. लेकिन इस बीच गुजरात टाइटंस और झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची के युवा वि

सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप : झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 13-0 से हरा जीत के साथ किया टूर्नामेंट में आगाज
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 6:22 AM

13 से 23 मार्च 2024 तक पुणे महाराष्ट्र में आयोजित 14 हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में आज हॉकी झारखंड ने अपने पहले मैच में हॉकी आंध्र प्रदेश को 13-0 से पराजित कर बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना दिमाग दिखाते हुए आगाज किया है. झारखंड टीम की ओर संगीता कुमारी ने 4 गोल, दीपिका सोरेंग और दीप्ति कुल्लू ने 2-2 गोल तथा सलीमा टेटे, रजनी केरकेट्टा, दीप्ति कुल्लू और निक्की कुल्लू ने एक-एक गोल दागा. बताते चलें कि झारखंड की दीपिका सोरेंग को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला है.