Friday, Apr 26 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


JPSC Alert: परीक्षा को लेकर कड़े इंतेजमात, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

JPSC Alert: परीक्षा को लेकर कड़े इंतेजमात, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

न्यूज 11 भारत


रांची : राज्य में 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक), JPSC की प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त कराए. क्वेश्चन पेपर के पैकेट को खोलते समय और परीक्षा के बाद सील करते समय उसकी वीडियोग्राफी कराए. किसी प्रकार की परेशानी होने पर दंडाधिकारी निसंकोच होकर डायरेक्ट उनको फोन करे. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि आपत्तिजनक सामान मिलने पर उसे अलग से रखने की व्यवस्था होगी. इसके बाद भी यदि किसी परीक्षार्थी का पास से वैसा सामान बरामद होगा तो उसका किसी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा और उस परीक्षार्थी को तुरंत निष्कासित कर दिया जाएगा.

 

इस परीक्षा के लिए रांची से 70,666 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. शहर में कुल 197 सेंटर हैं, जहां कल अभ्यर्थी परिक्षा देने पहुंचेंगे. वहीं धनबाद में 102 सेंटर पर परीक्षा होगी. यह परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित की जायेगी.

 

परीक्षा को लेकर ये इंतजमात

 

सभी केंद्रों में परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग होगी.

केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन अनिवार्य होगा.

सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी.

डीसी के आदेशानुसार परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र के पास मास्क नहीं हो, तो ऐसे लोगों को मास्क देने के लिए अतिरिक्त मास्क केंद्र में रखे जाएंगे.

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में 144 लागू की गई है. यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा.

 

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

 

परीक्षार्थी केंद्र पर एक घंटे पहले पहंचे, ताकि औपचारिकता को समय से पूरा किया जा सके.

एडमिट कार्ड और अटेंडेंस शीट के बिना परीक्षा की अनुमति नहीं होगी.

अपनी हाल की दो पासपोर्ट साइज़ (Colored) फोटो लेकर परीक्षा सेंटर पर जाएं.

ऑरिजनल पहचान पत्र जैसे ; आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाएं. 

किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि लेकर ना जाएं.

परीक्षा खत्म होने से पहले किसी को भी सेंटर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

 


 

परीक्षा केंद्र के नाम में किया गया संशोधन

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र के नाम में संशोधन किया है. परीक्षा केंद्र हॉलीक्रॉस पब्लिक लालपुर रांची (सेंटर कोड-30117) को संशोधित करते हुए हॉलीक्रॉस गर्ल्स हाइ स्कूल पीस रोड-लालपुर रांची किया गया है. इससे पहले भी आयोग ने संत जोसेफ गर्ल्स हाइ स्कूल-कांके को संशोधित करते हुए संत जोसेफ हाइ स्कूल-कांके किया है.

 

 

अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है