Friday, May 17 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


नेशनल स्टैंडर्ड फॉर सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस (NSCSTI) द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप का तीन दिवसीय दौरा

नेशनल स्टैंडर्ड फॉर सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस (NSCSTI) द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप का तीन दिवसीय दौरा
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-सीबीसी ऑनसाइट मूल्याकनकर्ता, सुबोध कुमार जायसवाल, (सेवानिवृत्ति भा पुसे), व जगन श्रीधर, उप निदेशक, (Indian centre for academic ranking and excellence (ICARE)  एनएससीएसटीआई टीम, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैम्प, हजारीबाग के 03 दिवसीय दौरे पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैम्प पहुचें. कैंप में आगमन पर परिसर स्थित शान-ए-मगध अतिथि गृह में उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर  केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय,  राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक (एसटीएस),  राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक(प्रशा), डीके प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक (प्रशि) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. 

 

नेशनल स्टैंर्ड्ड फार सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूसंस (NSCSTI) सीबीसी द्वारा डिजाइन किया गया है ताकि केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थानों(सीटीआईएस) के लिए उनकी वर्तमान क्षमताओं के संबंध मे, उनकी गुणवत्ता और प्रशिक्षण वितरण की क्षमता बढ़ाने और प्रशिक्षण के लिए मानकों को कारगर बनाने के लिए एक आधार रेखा प्रदान की जा सके. यह संस्थान उत्कृष्टता के प्रयास करने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करता है.

 

केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्र के एवं वि नें प्रशासनिक भवन में ICARE टीम के समक्ष प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मे होने वाली प्रशिक्षण गतिविधियों का विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया व दो दिवसीय आनसाइट प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी दी. तत्पश्चात ICARE टीम नें एनएससीएसटीआई मानक के तहत प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के दस्तावेजों व प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा दी जाने वाली उच्च दर्जे की प्रशिक्षण गतिविधियों का विधिवत मूल्यांकन किया. 

 

टीम ने विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के प्रशिक्षण एरिया का दौरा किया. इस दौरान टीम को कमांड़ो समूह के अनुदेशको द्वारा बिल्ड़िग स्केलिंग टेक्निक एण्ड होस्टेज रेस्क्यू व पीटी समूह के अनुदेशकों द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग/एंड्योरेंस व सीई समूह के अनुदेशकों द्वारा आईईड़ी ट्रेल का प्रदर्शन दिया गया. इसके पश्चात् टीम द्वारा हथियार संग्रहालय, आईईड़ी संग्रहालय का भ्रमण किया गया. 

 

भ्रमण  के उपरांत  सुबोध कुमार जायसवाल, (सेवानिवृत्ति भापुसे), व जगन श्रीधर, उप निदेशक व  द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैम्प, हजारीबाग को कैपेसिटी बिल्ड़िग कमीशन के राष्ट्रीय मानकों के तहत राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग (NABET) द्वारा मूल्यांकन के बाद उत्कृष्ट मान्यता प्रदान की गई और इस संबंध में शके एस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय को अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.