Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
 logo img
  • जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का धूमधाम से मनाया जा रहा महा महोत्सव
  • बीजेपी ने मंडल स्तरीय बूथ बैठक कर प्रत्याशी को जिताने की अपील
  • लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ PLFI एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
  • लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ PLFI एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
  • जीएम और डीजीएम ने प्रस्तावित ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण
  • नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों ने चलाया सर्च अभियान, बरामद किया कोडेक्स वायर
  • आदिवासी विरोधी ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे आदिवासी समाज - आदिवासी एकता मंच
  • 44 डिग्री तापमान, शादी- लग्न, महुआ चुनने का समय होने के बावजूद एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के समर्थन में तादाद जुट रहें लोग
  • वनांचल डेंटल कॉलेज में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन
  • बढ़ते गर्मी और लू के चलते झारखंड में बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी
  • कांके में एएसपी आवास में लगी आग, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
  • बसिया में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन, शामिल हुए लोहरदगा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी
  • टेंडर कमीशन घोटाले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत 5 आरोपियों की बढ़ी न्यायिक हिरासत
  • "हजार बागों" का शहर हजारीबाग की खूबसूरती को अधिकारियों ने लगाया "ग्रहण"
  • दो मौसेरी बहनों से हुए दुष्कर्म मामले में झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायामूर्ति ने लिया संज्ञान
झारखंड


सिमडेगा के सदर सीओ को जान से मारने की धमकी, मामले को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने की बैठक

सिमडेगा के सदर सीओ को जान से मारने की धमकी, मामले को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने की बैठक
न्यूज11 भारत 


सिमडेगा: सिमडेगा के चर्चित कोचेडेगा घटना का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो पता नहीं. लेकिन इस पुरे घटनाक्रम का असर अधिकारियों पर भय का माहौल बनाने लगा है. इसका एक बड़ा कारण है घटनाक्रम में नामजद आरोपियों पर एक प्रभावशाली व्यक्ति का बरहस्त होना. मामला अब केस वापस लेने का दबाव बनाने के लाए अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक पंहुच गया है. जिससे अधिकारी वर्ग भयभीत नजर आ रहे हैं.

 

दरअसल इस मामले की शुरुआत विगत 09 मार्च को हुई. जब एक राशन कालाबाजारी की सूचना पर सदर सीओ प्रताप मिंज और कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज भगत सदर थाना प्रभारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी संग रात के समय कोचेडेगा गांव पंहुचे. जहां कोचेडेगा मुखिया शिशिर टोप्पो के साथ ग्रामीण मौजूद थे. वहां महज 25-30 किसी चावल की एक बोरी रखी थी. जिसे पीडीएस का चावल बताकर कालाबाजारी की बात कही जा रही थी. इसी दौरान कुछ बातो को लेकर अधिकारी और मुखिया सहित ग्रामीणों के बीच ताना-तानी हो गई. 10 मार्च की अहले सुबह कार्यपालक दंडाधिकारी सदर अस्पताल में घायल अवस्था में मिले. उनके साथ गए सीओ प्रताप मिंज ने बताया कि वहां ग्रामीण और मुखिया 144 केस के मामले को लेकर भड़क गए और मारपीट कर दंडाधिकारी पंकज भगत को घायल कर दिए. हालांकि इसके तुरंत बाद मुखिया शिशिर टोप्पो का भी एक रिकार्डेड बयान मीडिया के पास आया जिसमें उन्होने कहा कि दंडाधिकारी के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है नशे के कारण वे गिरे जिससे उन्हे चोट लगी है. इसके बाद उसी दिन मुखिया सहित कई लोगों को मारपीट का दोषिदार बताते हुए नामजद एफआईआर सीओ प्रताप मिंज के द्वारा दर्ज कराया गया. बस यही एफआईआर पुरे मामले में आग में घी का काम किया. दूसरे दिन 11 मार्च को जिला प्रशासन को सूचना मिली कि कोचेडेगा के मुखिया भारी संख्या में लोगों को लेकर जिला मुख्यालय का घेराव करने आ रहे हैं. जिसके बाद कुरडेग रोड को खिजरी के पास छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया. जिसकी जानकारी कोचेडेगा तक भी पंहुची और वहां से कोई मुख्यालय नहीं आया. इसी बीच मामला अंदर अंदर सुलगता रहा. कोचेडेगा मुखिया इस बीच कई दिग्गजों से भी संपर्क किए. हर जगह से इस मामले को हवा मिलती गई. लेकिन इस बीच 10 मार्च से 15 मार्च के बीच पूरे मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अब इसके इसके पीछे क्या कारण रहा पता नहीं. क्योकि लंबे समय के बाद पहली बार सिमडेगा पुलिस की तत्परता इस गिरफ्तारी को लेकर नजर नहीं आई. नहीं तो सिमडेगा पुलिस का रिकॉर्ड है कि आरोपी 24 से 40 घंटे के बीच पुलिस कस्टडी में होता है. इस मामले में पुलिस किस कारण या किस दबाव में गिरफ्तारी नहीं कि पता नहीं. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होना एक अलग तुल पकड़ लिया है. 14 मार्च को कोचेडेगा में भारी संख्या में लोग जुटकर मुखिया के पक्ष और जिला प्रशासन के विपक्ष में धरना प्रदर्शन किए. जिसका विडियो एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से वायरल हुआ. इस पूरे धरना प्रदर्शन की कोई सूचना सिमडेगा मीडिया को नहीं थी. ऐसी जानकारी मिली कि इस धरना प्रदर्शन के कवरेज के लिए स्पेशल रांची से यूट्यूब चैनल के लोग आए थे. खैर पूरा मामला दो धुरी पर घूमता नजर आ रहा है. जो एक उच्च स्तरीय जांच की तरफ इशारा करने लगा है.

 

लेकिन इन सबके बीच इन्हीं मामलो को लेकर बुधवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ सिमडेगा इकाई की बैठक हुई आईटीडीए निदेशक सलन भुंईया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदर प्रखंड के कोचेडेगा गांव में अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना की घोर निंदा की गई. बैठक के बाद जिले की डीसी और एसपी को ज्ञापन देकर घटना के नामजद आरोपियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई. बैठक में बताया गया कि सदर अंचलाधिकारी को प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा केस उठाने के नाम पर धमकी दी जा रही है. जिसके कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना की दौर से गुजर ना पड़ रहा है. बैठक में बताया गया कि मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज होने के बावजूद नामजद आरोपी खुले रूप से घूम रहे हैं और विभिन्न माध्यमों से अधिकारियों के भयादोहन करने का काम कर रहे हैं. ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को सुरक्षा देने की मांग की गई. इसके अलावा अधिकारियों को न्याय नहीं मिलने पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.

 


 

डीसी और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में अधिकारियों ने कहा है कि दिनांक 09.03.2023 की रात्रि में ग्राम कोचेडेगा में अंचल अधिकारी, सिमडेगा प्रताप मिंज एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी सिमडेगा सदर पंकज कुमार भगत के साथ हुई अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना में दर्ज नामजद प्राथमिकी मुफ्फसील थाना काण्ड संख्या 05 / 2023 के सभी अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाये. दिनांक 09.03.2023 की रात्रि में ग्राम कोचेडेगा में हुई घटना मुफ्फसील थाना प्रभारी की उपस्थिति में ही घटित हुआ. अपराधिक काण्ड से बचने हेतु अंचल अधिकारी, सिमडेगा प्रताप मिंज एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी, सिमडेगा सदर पंकज कुमार भगत के विरूद्ध मनगढंत एवं झूठा आरोप लगाते हुए मानसिक प्रताड़ना देने एवं दर्ज किये हुए काण्ड संख्या को वापस लेने के लिए मुफ्फसील थाना एवं महिला थाना, सिमडेगा में नामजद अभियुक्तों के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के निमित्त आवेदन पत्र सर्मपित किया गया है. झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, जिला इकाई सिमडेगा मांग करती है कि ऐसे सभी निराधार एवं झूठा आरोप से संबंधित किसी भी थाना में प्राप्त आवेदनों को अविलम्ब निरस्त करने हेतु अविलम्ब कार्रवाई करें. झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ के समक्ष अंचल अधिकारी, सिमडेगा प्रताप मिंज के द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा जान से मार दिये जाने की धमकी दी जा रही है तथा उनके परिवार के माध्यम से दर्ज काण्ड संख्या को वापस लेने हेतु काफी दबाव बनाया जा रहा है जिस कारण उन्हें प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी हो रही है एवं मानसिक पीड़ा से जुझ रहे हैं. अतः झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, जिला इकाई सिमडेगा उपायुक्त, सिमडेगा एवं पुलिस अधीक्षक सिमडेगा से मांग करती है कि अविलम्ब इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किया जाय. दिनांक 09.03.2023 की रात्री में ग्राम कोचेडेगा में हुई घटना से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, केन्द्रीय कमिटि, झारखण्ड राज्य को भेजे जाने का निर्णय लिया गया. झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, केन्द्रीय कमिटि, झारखण्ड राज्य से अनुरोध किया गया कि सरकार स्तर से अविलम्ब कार्रवाई करें एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने एवं पीड़ित पदाधिकारी को अविलम्ब सुरक्षा के साथ साथ न्याय दिलाने हेतु समुचित कार्रवाई करे.  झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, जिला इकाई सिमडेगा के द्वारा किये गये मांगो पर यदि त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाता है तो झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ, जिला इकाई सिमडेगा आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी.

 


 

अब इस पूरे मामले का सच जो भी सामने आए लेकिन हालात जिले के लिए काफी गंभीर नजर आने लगे हैं. इस पुरे मामले का पटाक्षेप अगर जल्द नहीं हुआ तो प्रभावशाली व्यक्ति का प्रभाव और किस किस अधिकारी का भयादोहन कर जिले के विकास को ठप्प करेगा ये पता नहीं. लेकिन ये सारी गतिविधि जिले के लिए शुभ संकेत नहीं है. जो भी मामले में दोषी हो उस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए जिससे सारा मामला दुध का दुध और पानी का पानी हो जाए. जिससे जिला शांतिपूर्ण तरीके से विकास की गति पर बढता रहे.
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ PLFI एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 6:49 AM

झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम संहभूम की जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. ताजा खबर गोइलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्र की है जहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस बल ने इन थानों के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी सफलता पाई है.

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों ने चलाया सर्च अभियान, बरामद किया कोडेक्स वायर
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 5:55 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस और अद्धसैनिक बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है. इस बीच उन्हें पारसनाथ के तराई इलाके में सर्च टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

टेंडर कमीशन घोटाले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत 5 आरोपियों की बढ़ी न्यायिक हिरासत
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 3:55 AM

टेंडर कमीशन घोटाले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत 5 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. मामले पर पीएमएलए की विशेष अदालत में अब 4 मई को अगली पेशी होगी.

शादी के बाद पति पर रेप करने का पत्नी ने लगाया था आरोप, सिविल कोर्ट ने सभी आरोपों से किया मुक्त
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 2:42 PM

पत्नी द्वारा पति पर रेप करने के आरोप मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने पति को अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया. दरअसल, पत्नी ने अपने पति अनिरूद्ध लकड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थई उसने शादी के बाद बार-बार रेप करने का आरोप लगाया था.

'Sachin Tendulkar Foundation' कार्यक्रम में शामिल हुए सचिन और अंजली तेंदुलकर, देखें तस्वीरें..
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 8:52 AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उनका स्वागत हुआ. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन और युवा फाउंडेशन के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे है.