Sunday, May 12 2024 | Time 01:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


इस बार फिर भाजपा सत्ता में लौटी तो 19 विस्थापित गांव तथा शहर की झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़कर व्यापारियों के लिए बनेगा महल: झामुमो नेता मंटू यादव

इस बार फिर भाजपा सत्ता में लौटी तो 19 विस्थापित गांव तथा शहर की झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़कर व्यापारियों के लिए बनेगा महल: झामुमो नेता मंटू यादव
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क: बोकारो सेक्टर 1 स्थित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो नेता मंटू यादव की अध्यक्षता में धनबाद लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित हुए. संबोधित करते हुए झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने स्वयं स्वीकार किया कि बोकारो की सड़कों का हाल खराब है. बोकारो में अब तक कोई विकास नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ उनके नेता पूरे देश में विकास का ट्रेलर दिखा रहे हैं. मंटू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंद्रह साल भाजपा सांसद व दस साल के मोदी सरकार ने बोकारो स्टील के सभी विद्यालय को बंद करा दिया. जो बचा था उसे भी डीएवी के हाथों बेच दिया. प्रत्येक सेक्टर में एक स्वास्थ्य केन्द्र था. उसे बंद करा दिया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह सब बंद नहीं होगा, तो भाजपा का अस्पताल नहीं चलेगा. इसलिए बोकारो वासियों को सावधान करना चाहते हैं. केन्द्र सरकार ने जीएसटी लगाया, विस्थापितों का नियोजन बंद किया. 

 


फिर मौका दिया तो 19 विस्थापित गांव सहित शहर के झुग्गी-झोपड़ी उजाड़कर व्यापारियों का महल खड़ा होगा-

श्री यादव ने आगे कहा कि भाजपा को एक बार फिर सत्ता में आने का मौका दिया तो इस बार 19 विस्थापित गांव और शहर के झुग्गी-झाेपड़ी को उजाड़कर व्यापारियों के लिए महल खड़ा होगा. ठेका मजदूरी में भी काम नहीं मिलेगा. पहले विस्थापित ठेकेदारों को BSL में काम मिलता था, अब वह बंद हो गया है. इसलिए बोकारो के एक-एक वोटर को तय करना है कि उन्हें बोकारो का विकास करने वाला सांसद चाहिए या फिर 15 साल दोहराएंगे यह आप पर है. मंटू यादव ने कहा कि बोकारो, दिशोम गुरू शिबू सोरेन का कर्म भूमि है. प्रत्येक गांव में एक न एक झामुमो का शेर उपलब्ध है. जो गरीबों का शोषण करने वालों को खदेड़ देगा. 

 

इससे पूर्व पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर, मृत आत्मा की शांति और सद्गति की प्रार्थना की. इस दौरान मुख्य रूप से भोला मरांडी, राम दयालु सिंह, सुबल महतो, सुशांत मुंडा, अजय हेंब्रम, अशोक हेंब्रम, मिथुन मंडल, जलाल शाह, के के मंडल, अर्जुन महतो, रविंदर यादव, रणधीर रजक, दालो यादव, भरत यादव, संजय यादव, संजीव कुमार, पप्पू सरदार, बिरांची कुमार, अशोक हेंब्रम, सदानंद गोप, सोहन मुर्मू, विनोद महतो, जयदेव हेंब्रम, संजय साह, वीरेंद्र कुमार, सतगुरु प्रसाद, महिला नेत्री सस्ती देवी, ममता देवी मालती देवी, अलता देवी सहित अन्य मौजूद थे

अधिक खबरें
झारखण्ड आंदोलनकारीयों ने तेनुघाट उपकारा मे कार्यरत कंप्यूटर अपरेटर पर 3000रु मांगने का लगाया आरोप, संसीमन प्रमाण पत्र निर्गत के एवज मे
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:48 AM

जेल से संसीमन होने के प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में झारखंड आंदोलनकारियों से तेनुघाट उपकारा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार ठाकुर पर तीन हजार रूपए मांगने का आरोप आंदोलनकारी एवं सीपीआई नेता इफ़्तेखार महमूद ने लगाया.

आने वाले समय में कांग्रेस सिर्फ म्युनिसिपल चुनाव ही लड़ेगी, सोनिया गांधी राम मंदिर का शुद्धिकरण करेगी तो चुप नहीं रहेंगे हिंदू- हेमंता विश्व शर्मा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 6:23 PM

झारखंड के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अर्जुन मुंडा के पक्ष में तमाड़ में चुनाव प्रचार कारण को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमन्ता विश्व शर्मा शनिवार को बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता की.हेमन्ता विश्व शर्मा ने कहा कि तीसरे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है चौथा चरण आ रहा है हम तेजी से अपने 400 की ओर जा रहे है.

सत्यलोक संस्था ने 12 दिवसीय वर्कशॉप में बच्चों को आत्मपरिचय का सिखाया गुर
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 3:58 PM

सत्यलोक संस्था ने गोमिया के सवांग में 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में आसपास के बच्चों को आत्मपरिचय (self Introduction) के गुर सिखाया गया. संस्था के ब्रजनंदन सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल से 10 मई तक, सत्यलोक पुस्तकालय में वर्कशॉप आयोजित किया, जिसमें नावाडीह, पिपराडीह, और गांधी ग्राम के चुनिंदा बच्चों को शामिल किया गया.

सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत पति घायल, कार का परखच्चे उड़े
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 10:03 AM

बोकारो जिला स्थित ललपनिया-रामगढ़ रोड स्थित चोरगावां के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी है. जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल है. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार गोमिया थाना क्षेत्र के जमकडीह निवासी पिंटू साव अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ कार के चोरगावा अपने रिस्तेदार के घर एक धार्मिक कार्यक्रम में गया था.

गोविंद मार्केट के एक राशन दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 9:12 PM

बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित गोविंद मार्केट में स्थित कार्तिक स्टोर नामक दुकान में शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. बताया जाता है कि दुकान गोपाल सेठ दोपहर दो बजे दुकान बंद कर खाना खाने के लिए घर गए थें.