Monday, May 20 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


आने वाले समय में झारखंड से उनका होगा पलायन, अधूरे मंदिर का उद्घाटन का शंकराचार्यों ने किया था विरोध- मथुरा महतो

आने वाले समय में झारखंड से उनका होगा पलायन, अधूरे मंदिर का उद्घाटन का शंकराचार्यों ने किया था विरोध- मथुरा महतो
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के बोकारो, लोहांचल स्थित आवासीय कार्यालय शुक्रवार देर शाम इंडी गठबंधन के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में धनबाद तथा गिरीडीह लोकसभा सीट पर जीत को लेकर रणनीति बनी. उपस्थित इंडी गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं ने दोनों सीटों के प्रत्याशियों पूरा समर्थन देकर जीत का मार्ग प्रशस्त करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान बेरमो विधायक अनुप कुमार सिंह सहित कांग्रेस, झामुमो, राजद, आम आदमी पार्टी सहित अन्य सहयोगी दल के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

 

जनता ने महंगाई और बेरोज़गारी को बनाया है मुद्दा- 

 गिरीडीह लोकसभा इंडी सह झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि महंगाई चरम पर है. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जवाब देगी. उनका कोई हमला काम नहीं करेगा. लोग जान गये है कि उनका हर हमला झूठ साबित हो जाता है. कहा कि आने वाले समय में उनका(भाजपा का) झारखंड से पलायन समय होगा. कहा कि चार पीठ के शंकराचार्यों ने भी श्रीराम के अधूरे मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया था. लेकिन तानाशाह हैं. तानाशाही करके उद्घाटन किया है. कहा राम के नाम पर वोट नहीं मिलेगा, जो इसका एजंडा है. यहां बेरोजगार और महंगाई मुद्दे पर जनता वोट कर, उनको जवाब देगी. 

 

मेरे नेतृत्व में राहुल गांधी के यात्रा में जुटी थी एतिहासिक भीड़, राजनीति में सक्रिय रही हूं- 

वहीं, दूसरी ओर धनबाद लोकसभा कांग्रेस सह इंडी गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि गंठबंधन के साथियों में इस चुनाव को लेकर उत्साह है. हम सब ने इस इलेक्शन को जीतने की ठान ली है. मैं अपने ससुर(स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह) तथा पति (अनुप कुमार सिंह बेरमो विधायक) के साथ काफी सक्रिय रही हूं. कहा कि राहुल गांधी के दौरान के समय भी जब मेरे पति यहां मौजूद नहीं थे. तब मेरे ही नेतृत्व में एतिहासिक भीड़ जुटी थी. बेरमो क्षेत्र में कई एक कार्यक्रम किया. कहा कि ढुल्लू महतो बाघमारा से यहां आकर केवल व्यापार कर रहे होंगे. मुझे नहीं लगता कि वो राजनीति आंदोलन के लिए यहां आए होंगे. ढुल्लू महतो जी को स्टडी करने के बाद मुझे लगा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए।

 
अधिक खबरें
जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.