न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: त्यौहारी सीजन चल रहा है दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद अब इस महीने दीपावली और महापर्व छठ आने वाला है इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. घरों से दूर और महानगरों में रहने वाले लोग अपने-अपने प्रियजनों के पास और घरों की ओर रुख कर रहे है लेकिन इस दौरान उनके बीच एक बड़ी समस्या आ पड़ी है और वो यह है कि उन्हें ट्रेन में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही हैं. लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट सामने है. जिससे वे परेशान है.
इसी को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल रही है. बता दें कि देशभर में स्पेशल ट्रेन परिचालन का आदेश जारी किया गया है. बता दें, 10 नवंबर यानी कल से ट्रेन संख्या 06077 एर्नाकूलम-धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें रात 11:55 बजे से चलेगी. 12 नवंबर की देर रात 11 बजे धनबाद आएगी. इस ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे. इसका किराया जनरल श्रेणी से थोडा ज्यादा होगा.
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन अलुवा, त्रिशूर, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबुर, गुडुर, विजयवाड़ा, पलक्कड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, रायगढ़, सबलपुर, राजमुंदरी, दुव्वाडा, विजयनगरम, और राउरकेला पर ट्रेन का ठहराव होगा.