Monday, May 6 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


सरहुल में शहर की इन सड़कों पर वाहनों की नहीं होगी आवाजाही

शोभायात्रा को लेकर भारी वाहनों व छोटे वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया गाइडलाइन
सरहुल में शहर की इन सड़कों पर वाहनों की नहीं होगी आवाजाही

न्यूज11 भारत


राजधानी में सरहुल शोभायात्रा को लेकर 4 अप्रैल को शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. वहीं, निजी वाहन से भी शहर के कई रूट पर चलने नहीं चल सकेंगे. शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, आम लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. मालूम हो कि कांके रोड, रातू रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, अल्बर्ट एक्का चौक सुजाता चौक होते हुए लोग सिरमटोली सरना स्थल जाएंगे. दूसरी ओर नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक की ओर से आने वाले शोभायात्रा ओवरब्रिज, सुजाता चौक होकर सिरमटोली जाएगी. वहीं, अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले शोभायात्रा कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल जाता है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से 19 सड़कों को लेकर आदेश जारी करने के साथ कहा है कि सरहुल शोभायात्रा के आधार पर जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को डॉयवर्ट किया जाएगा. 


 

भारी वाहनों का ऐसे होगा परिचालन

1.पिस्का मोड़ होकर हमारीबाग रोड जाने वाली बड़ी गाडियां तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड जाएगी. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक होकर जा सकेंगे. खूंटी की तरफ से आने वाले वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलो, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड जा सकेंगी. उसी प्रकार हजारीबाग रोड से खूंटी को ओर जाएंगी. 

2. जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव और बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे परिचालन कर सकेंगे. इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन इस रूट से जा सकेंगे.

3. गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने-आने वाले वाहन रिंग रोड (सिठियो) होकर आ जा सकेंगे.

शहरी क्षेत्र में सरहुल के दिन दोपहर 1 बजे से यह रहेगी व्यवस्था

 -एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे. उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित होगा. 

- जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

- पुरान नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेद बंद रहेगा. 

- अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

- चडरी तालाब से अल्बर्ट एका चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 

- थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

- विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.

-पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

- चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

- ऊल हाउस के पास मेन रोड की तरह आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

- पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

- राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. 

- पटेल चौक से मुंडा चौक की और परिचालन बंद रहेगा.

- बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 

- जमशेदपुर रोड, नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

- कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा. वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे.

- पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.

 

अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.