Wednesday, May 22 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मानगो में पानी के लिए मचा हाहाकार, जलापूर्ति नहीं होने से नाराज भाजपा नेता ने वाटर प्लांट का किया निरीक्षण

मानगो में पानी के लिए मचा हाहाकार, जलापूर्ति नहीं होने से नाराज भाजपा नेता ने वाटर प्लांट का किया निरीक्षण

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11 भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: मानगो में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. कई मोहल्लों में एक बूंद भी पानी की सप्लाई कई दिनों से नहीं हुई है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है. पूरे मानगो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी की विकराल समस्या को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने देर रात 1:00 बजे मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित फिल्टर प्लांट का दौरा किया. दौरा कर विकास सिंह ने जानना चाहा कि आखिर पानी की सप्लाई क्यों नहीं हो रही है.

 

वाटर प्लांट पर नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी 

 देर रात 1:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह जब मानगों पेयजल स्वच्छता विभाग के फिल्टर प्लांट पहुंचे तो पाया कि मौके पर एक भी कर्मचारी नहीं है. सारे कर्मचारी नदारद थे. भगवान के भरोसे ही फिल्टर प्लांट चल रहा था. विकास सिंह ने बताया कि जब वह प्लांट में जा रहे थे तो उन्हें लगा की सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकेंगे और पूछेंगे कि आप क्यों और कहां जा रहे हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. पूरा प्लांट लावारिस हालत में था. एक भी सुरक्षाकर्मी मौके में मौजूद नहीं थे. पूरे प्लांट का दौर करने के आधे घंटे बाद दो कर्मचारी भाजपा नेता विकास सिंह के पास पहुंचे और उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह के दौरा करने पर खुशी जताते हुए कहा कि आज तक कोई भी विभाग का अधिकारी या जनप्रतिनिधि रात के अंधेरे में तो दूर दिन के उजाले में भी प्लांट का दौरा और निरीक्षण नहीं किया है.

 

बिजली कटौती से नहीं चल पा रहा प्लांट 

इस मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि प्रति दस मिनट में बिजली गुल हो जाने के कारण प्लांट सही ढंग से नहीं चल पा रहा है. कभी फिल्टर प्लांट का तो कभी इंटक वेल का किसी न किसी स्थान की बिजली कटी ही रहती है. एक बार बिजली चली जाती है तो प्लांट को रफ्तार पकड़ने में आधा घंटा का समय लग जाता है. जितनी पानी की सप्लाई एक दिन में होनी चाहिए उतने हम तीन दिन में पूरा कर पा रहे है. कर्मचारी ने कहा एक भी सुरक्षा कर्मी की बहाली इतने बड़े फिल्टर प्लांट में नहीं हुई है. हम लोग डरे सहमे काम करते हैं. रात को कोई व्यक्ति अगर आकार जहरीला पदार्थ फिल्टर प्लांट में डाल देगा तो पूरे मानगो के लोगों के जान जोखिम में पड़ जाएंगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि उपायुक्त को मामले की जानकारी देकर फिल्टर प्लांट को 24 घंटे कर्मचारियों को नियमित कार्य में लगाने की मांग करेंगे. साथ ही प्लांट के सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी की बहाली हो इसकी मांग की जाएगी.

 


 

नहीं है कोई डेडीकेटेड फीडर 

बिजली के अभाव में पानी की सप्लाई नहीं होने की परेशानी बताने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि कई बार सुनने को मिलता है कि बिजली विभाग ने एक डेडीकेटेड फीडर प्लांट के लिए बनाया गया है. लेकिन वह सब केवल कागज में ही बना है. धरातल में कुछ नहीं उतरा. विकास सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें साढे चार साल विधायक बने हुए हो गए हैं. एक बार भी विधायक का दौरा फिल्टर प्लांट में नहीं हुआ. कई कमियों का दंश झेल रहा फिल्टर प्लांट अब धीरे-धीरे रख रखाव के अभाव बूढ़ा होता जा रहा है. इसका खामियाजा मानगो की साढे तीन लाख की आबादी को भुगतना पड़ रहा है.
अधिक खबरें
असम के CM डॉ हिमंत बिश्व सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:10 AM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्व सरमा 11:30 बजे धनबाद लोकसभा के बोकारो जिले के चंदनक्यारी स्थित सिनेमा हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी मौजूद रहेंगे.

22 मई को रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, जमशेदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 8:52 AM

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या 22 मई को रांची पहुंचेंगे. जहां वह मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे. मोटरसाइकिल जुलूस सुबह 11 बजे बिरसा चौक से शुरू होगा. इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक भानु प्रताप शाही, रांची से लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सांसद तेजस्वी सूर्या जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, विनोद पांडेय ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:54 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता, झारखण्ड आन्दोलनकारी व जामा से विधायक रहे दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं झारखण्ड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय द्वारा दुर्गा सोरेन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विनोद पांडेय ने कहा कि दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर आज पूरे झारखंड में उन्हें याद किया जा रहा है.

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में संजीव लाल और जहांगीर आलम की कोर्ट में हुई पेशी, भेजा गया जेल
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 6:08 AM

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 14 दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि 7 मई को ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया था और 8 मई से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही थी.

चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:25 AM

चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं सहायक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. वाहन की जांच के क्रम में कंटेनर से 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल का मूड़ी एवं 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ हुआ मिला. बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य 5,58,00,000 बताया जा रहा है.