Friday, May 17 2024 | Time 01:37 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


20 दिनों से सप्लाई पानी बंद होने से जुगसलाई में हाहाकार, सांसद व विधायक भी नहीं दे रहे ध्यान

20 दिनों से सप्लाई पानी बंद होने से जुगसलाई में हाहाकार, सांसद व विधायक भी नहीं दे रहे ध्यान

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11 भारत


जमशेदपुर/डेस्कः जमशेदपुर के जुगसलाई में तकरीबन 20 दिनों से सप्लाई पानी बंद है. जलापूर्ति ठप होने से जुगसलाई के विभिन्न मोहल्लों में हाहाकार की स्थिति है. गरीब नवाज कॉलोनी, नया बस्ती समेत विभिन्न मोहल्लों में लोग परेशान हैं. जिनके घरों में सबमर्सिबल पंप लगा है. उनके यहां तो पानी आ रहा है. लेकिन, जिन लोगों ने जुगसलाई वाटर प्लांट से पानी का कनेक्शन लिया है वह परेशान हैं. 

 

लोगों का कहना है कि दूर-दूर से पानी मांग कर लाना पड़ रहा है. रात भर महिलाएं पानी ढोती हैं. जुगसलाई के लोग सांसद और विधायक से भी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी से कई बार मांग की कि पानी की समस्या दूर कराई जाए. लेकिन, उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना है कि एक टैंकर पानी आता है. इससे उनकी मांग पूरी नहीं होती. एक मोहल्ले में दो टैंकर भेजे जाएं. तब जाकर लोगों को पूरा पानी मिलेगा. 




रमजान में पानी नहीं मिलने से बढ़ी लोगों की परेशानी

जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी की रहने वाली रवीना का कहना है कि रमजान का महीना चल रहा है. मुस्लिम मोहल्ले में ज्यादा परेशानी है. लोग रोजा रखते हैं और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं. 

 

जीतने के बाद इधर झांकने नहीं आए विधायक

गरीब नवाज कॉलोनी की समीहा बताती हैं कि 20 दिनों से सप्लाई पानी बंद है. थोड़ी दूर पर एक नल है, जिस पर रोज भीड़ लगती है. एक नल के सहारे पूरा मोहल्ला है. सामिया बताती हैं कि उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी को वोट दिया था. लेकिन, वह जीतने के बाद एक बार भी जनता की समस्या समझने नहीं आए. समीहा बताती हैं कि रोजे में उनके पास चलने तक की ताकत नहीं है. 

 

पानी दिया नहीं, वसूल रहे जल शुल्क 

जुगसलाई के ही मोहम्मद वसीम का कहना है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जुगसलाई नगर परिषद मिलकर सप्लाई पानी का इंतजाम करते हैं. लोग सरकार को ₹300 महीना दे रहे हैं. लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. यहीं की सुरैया बताती हैं की दिन भर में एक बार टैंकर आता है. अगर दो टैंकर पानी मिल जाए तो ठीक है. उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह कम से कम पानी की समस्या दूर करे. गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले सलीम का कहना है कि पानी की समस्या से सभी परेशान हैं. हर तरफ हाहाकार है. लेकिन, कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि कभी विधायक आते नहीं. अगर विधायक आते तो उनसे समस्या बताई जाती.
अधिक खबरें
उत्पाद विभाग ने हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी, जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:52 PM

उत्पाद विभाग ने सिटी एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर बिरसा नगर के हुरलंग में छापामारी कर दो अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है. यहां से 9000 किलोग्राम जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है.

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर नष्ट की देसी महुआ शराब की भट्टी, 1000 लीटर देसी दारू ज़ब्त
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:14 PM

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त की है. यह छापामारी बुधवार की रात की गई. इस छापामारी में मौके से 1000 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई. कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ शराब बना रहे लोग फरार हो गए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.