Friday, May 17 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


बदहाल सड़कों पर पांच साल चलने का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने ली चुटकी

अब हिचकोले खाएंगी लोकसभा प्रत्याशियों की लक्जरी गाड़ियां
बदहाल सड़कों पर पांच साल चलने का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने ली चुटकी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:- विष्णुगढ़ के उपरैली बोदरा स्थित पक्की सड़क को जोड़ने वाली तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी हेठली बोदरा की सड़क बदहाल है.बदहाली के कारण वाहनों से आवागमन करने में लोगों को 365 दिन हिचकोले खाने पड़ते हैं. लोकसभा चुनाव करीब है. वोट मांगने वाले प्रत्याशियों को यहां आने के लिए हिचकोले खाने पड़ेंगे और खाने भी चाहिए. तभी जनता के वोट पाकर. अपनी विजय में इतराने वाले नेताओं के होश ठिकाने आएंगे. बहरहाल अलपीटो पंचायत के हेठली बोदरा समेत बरांय पंचायत के गांव के लोगों को विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय को ले जाने वाली सड़क पर अब सिर्फ गड्ढों की भरमार है. कई जगहों पर से अलकतरे गायब है. मिट्टी सड़कों पर बिखरे पड़े हैं. आलम यह है कि सड़क छोड़कर साइकिल, बाइक एवं चार पहिया वाहन से आवागमन करने वाले लोगों को कच्ची पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है. विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से मात्र छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित उपरैली बोदरा पक्की सड़क पर है. यहां से हेठली बोदरा को जोड़ने वाली सड़क भी दो किलोमीटर लंबी है. इस सड़क का कालीकरण करीब दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था. संवेदक की लूट खसोट और विभागीय उदासीनता के कारण सड़क जैसे तैसे बन कर तैयार हुई थी. महज़ कुछ हीं सालों बाद सड़कें उखड़नी शुरू हो गई. अब सड़क चलने के लायक नहीं रह गई है. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र तथा मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत की हेठली बोदरा की बदहाल सड़क की ओर शायद सांसद एवं विधायक की नजरें इस लिए इनायत जर्जर सड़कों की ओर नहीं हुई. चूंकि वोटों के लिहाज से यह इस पंचायत का छोटा गांव है . बताते चलें कि इस गांव का प्रखंड मुख्यालय अथवा  मुख्य सड़क उपरैली बोदरा से कनेक्टिविटी के लिए यही सड़क माध्यम है. दूसरा माध्यम हेठली बोदरा चौथा की कच्ची सड़क है. नहर होकर गुजरी कच्ची सड़क की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है. बरसात के दिनों में महीनों में सड़क कीचड़ से सन जाती है. लोगों का आवागमन तब इस नहर वाले रास्ते से बेहद हीं दूभर साबित होता है. अभी चुनाव का मौसम है  नेताओं का बेशक आगमन वोट के लिए होगा . ऐसे में  यह सवाल लाजिमी है कि झूठा है तेरा वादा वादातेरा वादा
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.