Sunday, May 19 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
 logo img
खाना-खजाना


खाली पेट घी खाने का ट्रेंड हो रहा है वायरल, क्या हैं इसके खास फायदे!

खाली पेट घी खाने का ट्रेंड हो रहा है वायरल, क्या हैं इसके खास फायदे!

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः-  पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक खबर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा कि सुबह-सुबह खाली पेट एक चम्मच घी खाने से आखिर क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. इस खबर को फैलाने में सोशल मीडिया में बॉलीवुड हिरोइन से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी शामिल है. घी एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. पहले के लोग घी का बना खाना खाते थे जिससे लोगों का सेहत काफी अच्छा हुआ करता था. घी में मौजूद ऑमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ए आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी है. घी में ब्यूटरिक एसिड पाया जाता है जो शरीर में बीमारियों से लड़ने वाली कोशिका को पैदा करती है. यही कारण है कि घी के सेवन से शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलता है.

 


 

घी के प्रयोग से पाचन तंत्र मजबूत होते हैं. 

घी से हमारा पाचन तंत्र भी मजबूत होता है, घी से पेट का गहरा संबंध है इससे पेट स्वस्थ रहता है और अल्सर कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है. पहले के लोग कोई भी  भोजन करने से पहले एक चम्मच घी का प्रयोग किया करते थे. 

 

चेहरे में चमक बढ़ती है

घी का प्रयोग से आपका स्कीन भी मुलायम और चमकदार रहता है, घी में मौजूद विटामिन स्कीन को टाइट रखती है, औऱ एजिंग से बचाती है.  पहले के लोग इसका इस्तेमाल खूबसूरती बनाए रखने में किया करते थे. 

 

बाल मजबूत होते हैं. 

घी के प्रयोग से बाल और सिर का त्वचा अच्छे रहते हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण है विटामिन ई का होना , इसमें मॉइस्टराइजिंग के गुण भी पाए जाते हैं. इससे सिर में होने वाली खुजली भी कम होता है. 

 

घी के प्रयोग से हड्डी व दांत भी मजबूत होता है

घी में विटामिन K प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे कैल्सियम अवशोषित होता है जो हड्डी को मजबूत करती है, यह दातों के सड़न को भी कम करने में मदद करती है. 

 
अधिक खबरें
पेट में कीड़े होने के क्या हैं संकेत? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाए
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 3:15 PM

बच्चों का पेट दर्द का शिकायत आम तौर पर सामान्य है. कई बार तो ये समस्या मामूली सी होती है पर कई बार तो बहुत ही तकलीफ देह हो जाती है. कई बार बच्चों के पेट में दर्द कई दिनों तक रह जातें हैं. इससे उनके मन में चिड़चिड़ा पन आ जाता है. खानें पीने में भी कई तरह की समस्या होने लगती है. खास कर के बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है माता पिता को बच्चों के इस बीमारी को मामूली में नहीं लेना चाहिए .

ठण्डा दूध का सेवन सेहत के लिए रामबाण, इन गंभीर बीमारियों से मिल सकता है छुटकारा!
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:45 AM

ध का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. बच्चे हों या बड़े हर कोई को दुध का सेवन करना ही चाहिए. गर्मा-गर्म दूध पीने की सलाह आपको आपके बुजुर्गों के द्वारा काफी मिला होगा, लेकिन ठण्डे दूध के भी कई फायदें हैं इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. प्रोटिन, कैल्सियम, फास्फोरस, पोटैशियम जैसे कई जरूरी न्युट्रीएंट्स से भरपूर दूध को अगर हम ठण्डा कर के पीतें हैं तो इससे सीने में जलन, पेट में जलन, हाई बीपी औऱ नींद जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

अगर आप भी चाहते हैं हड्डियों में मजबूती लाना तो अपने डाइट में शामिल करें ये चीजें
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 3:04 PM

हड्डी शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ढांचा होती है. ओवरऑल हेल्थ को बेहतर करने की बात हो तो इसमें हड्डी का मजबूत होना अति आवश्यक है. इसको मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रकार के संतुलित आहार का शामिल होना अति आवश्यक है. इनमें कैल्सियम, विटामिन डी, मैग्निशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. शरीर के संपूर्ण हिस्सों में लगभग 99 प्रतिशत कैल्सियम सिर्फ हड्डी और दांतों में पाए जातें हैं.

खाली पेट घी खाने का ट्रेंड हो रहा है वायरल, क्या हैं इसके खास फायदे!
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:39 AM

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक खबर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा कि सुबह-सुबह खाली पेट एक चम्मच घी खाने से आखिर क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. इस खबर को फैलाने में सोशल मीडिया में बॉलीवुड हिरोइन से लेकर सोशल मीडिया इंफलुएंसर भी शामिल है.

एक महीने तक एल्कोहल न पीएं तो हो सकते हैं कई फायदें
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:01 AM

शराब पीना आज के दिनों में फैशन हो चुका है, लोगों के लिए शराब पीना एक आम बात हो गई है. किसी विशेष अवसर पर अगर आप शराब पीते हैं तो इससे किसी तरह का ज्यादा नुकसान तो नहीं है पर वहीं यदि हम इसके आदि हो जातें हैं तो ये हमारे शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.