Thursday, May 9 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


चाबी की झंझट हुई खत्म, चेहरा देखकर UNLOCK होगी गाड़ी

Genesis Motor की नई तकनीक
चाबी की झंझट हुई खत्म, चेहरा देखकर UNLOCK होगी गाड़ी

 न्यूज 11 भारत                     


हुंडई मोटर ग्रुप की लग्जरी व्हीकल डिविजन Genesis Motor (जेनेसिस मोटर) ने एक बड़ा ऐलान किया है.जेनेसिस ने स्मार्ट कारों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी की घोषणा की है, जो स्मार्टफोन्स के Face ID फीचर की तरह काम करेगी. इसे फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है, जो चेहरा पहचानकर गाड़ी का दरवाजा खोल देगी, वह भी बिना चाबी के. जेनेसिस का कहना है कि नई तकनीक से ग्राहकों को अपनी गाड़ी पर्सनलाइज करने में मदद मिलेगी, जिससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सकेगा.जेनेसिस ने कहा है कि नई तकनीक का इस्तेमाल अपकमिंग मॉडल GV60 में देखने को मिल सकता है. 

फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए होगा 

फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी के जरिए ड्राइवर की पहचान होने के बाद ड्राइवर की सीट, स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), साइड मिरर और इंफोटेनमेंट की सेटिंग्स ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाएगी. इस तकनीक में नियर इन्फ्रा-रेड (NIR) कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, जो अंधेरे में भी पहचान कर पता लगा सकेगा कि चेहरा सिस्टम में पहले से रजिस्टर है या नहीं. टेक्नोलॉजी की खास बात होगी कि ड्राइवर को हर समय अपने साथ चाबी नहीं रखनी होगी. 

हर व्हीकल के लिए अधिकतम दो चेहरे स्टोर 

अगर कोई कार में स्मार्ट चाबी छोड़ देता है, तो भी फेस आईडी तकनीक का उपयोग करके व्हीकल को लॉक किया जा सकता है. जेनेसिस का कहना है कि फेस कनेक्ट सिस्टम हर व्हीकल के लिए अधिकतम दो चेहरे स्टोर कर सकेगा. कंपनी की मानें तो रजिस्टर्ड चेहरों का डेटा एन्क्रिप्टेड होगा, जो सुरक्षित रूप से व्हीकल में स्टोर रहेगा. ड्राइवर चाहें तो कभी भी अपनी डीटेल्स को डिलीट कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके नए प्रोफाइल को रजिस्टर कर सकते हैं. 

फिंगरप्रिंट का भी है विकल्प 

फेस आईडी टेक्नोलॉजी के अलावा जेनेसिस के पास एक और स्मार्टफोन जैसी तकनीक- फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी है. यह ड्राइवर को स्मार्टफोन या स्मार्ट की के बिना बायोमेट्रिक इनफॉर्मेशन के आधार पर व्हीकल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इन दोनों सिस्टम के साथ रजिस्टर कोई भी व्यक्ति चेहरे की पहचान के जरिए वाहन में प्रवेश कर सकता है और फिंगरप्रिंट पहचान करके कार चला सकता है. फिंगरप्रिंट ऑथेटिंकेशन का इस्तेमाल इन-व्हीकल पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है.


 
अधिक खबरें
WhatsApp लेकर के आया है न्यू फीचर, आसान हो जाएगा ये काम..
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:51 PM

व्हाट्सएप्प के यूजर दुनियां भर में काफी संख्या में है. यही कारण है कि लगातार अपने फीचर में बदलाव करते रहते है. इस बीच WhatsApp में एक नए फीचर को लकेर टेस्टिंग चल रहा है, कहा जा रहा है कि इस फीचर के लाँच होने के बाद यूजर को काफी फायदा होने वाला है.

लाँच हुआ 50 mp वाला सबसे सस्ता फोन जानिए कितनी है कीमत!
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:29 PM

चीन ने एक बार फिर 10,000 का एक स्मार्टफोन लाँच किया है. जिसकी कीमत दस हजार रुपए से भी कम बताई जा रही है. फीचर की बात करें तो 50MP के प्राईमरी कैमरा के साथ-साथ फोन में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है. वीवो कंपनी की लेटेस्ट फोन वाई सीरीज का हिस्सा बताया जा कहा है.

बजाज का धमाका! लाँच करने जा रही है दुनियां की सबसे पहली CNG BIKE
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 6:46 AM

दुनियां की पहली सीएनजी बाइक लाँच करने जा रही है बजाज. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल में ही बताया कि इसी वर्ष जून में बजाज के द्वारा पहली सीएनजी बाइक लाँच होने जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजीव बजाज अगले पांच साल के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी में पांच हजार करोड़ का निवेश करने की बात कही है.

हजारों रुपए की छूट के साथ एप्पल i-pad में मिल रहा है बंफर डिस्काउंट, flipkart-amazon में अब तक की सबसे बड़ी डील.
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 3:41 AM

apple कंपनी वाले जल्द ही i pad की नई मॉडल लाँच करने वाली है. हाल ही में इसकी जानकारी कंपनी ने स्पेशल इवेंट की घोषणा कर के दी है. नए आइपैड लाने से पहले कंपंनी ने पुराने आइपैड की कीमत में काफी छूट दे रही है. 2022 में लॉच की गई इस 10वीं जेनेरेशन के आइपैड को 2 साल के बाद अब इसे काफी छुट में खरीद सकते हैं.

Spam मैसेज की परेशानी से मिलेगी निजात, Whatsapp लॉन्च कर रहा नया फीचर
मई 01, 2024 | 01 May 2024 | 7:54 AM

आए दिन लोग स्पैम कॉल और मैसेज से परेशान रहते है. आज हम आपके साथ इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक खास जानकारी साझा करेंगे.