Friday, Apr 19 2024 | Time 03:53 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


वरमाला के इंतजार में बैठा रहा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग भागी, पुलिस तक पहुंची बात

वरमाला के इंतजार में बैठा रहा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग भागी, पुलिस तक पहुंची बात

न्यूज11 भारत


रांची: गढ़वा जिले के ऊंटारी थानाक्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शादी समारोह में जयमाला के समय दुल्हन भाग गई. दूल्हा इंतजार करता रह गया. काफी देर बाद पता लगा कि दुल्हन घर से फरार हो गई है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. दूल्हा बारातियों के साथ सज-धजकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. जयमाला की तैयारी चल रही थी कि तभी पता चला दुल्हन गायब है. खोजबीन के दौरान पता चला कि दुल्हन अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर भाग गई है. जैसे ही यह खबर सामने आई, दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई. पंचायत ने मामले को सुलझाने का कोशिश किया लेकिन विवाद नहीं थम रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. यह मामला गढ़वा के नगर ऊंटारी थानाक्षेत्र के नरही गांव का है. 

 


 

पढ़िए पूरा मामला

बता दें सुरेंद्र प्रजापति के बेटे विनय प्रजापति की शादी नरही गांव निवासी श्रवण प्रजापति की बड़ी बेटी गुंजा कुमारी के साथ शादी होने वाली थी. समय पर दूल्हा विनय प्रजापति  बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. और बाराती नाच रहे थे. सराती बारात के स्वागत की तैयारियों में लगे थे. सगे- संबंधी मिल रहे थे. जब इंतजार हद से ज्यादा हो गया तो दुल्हन को लेने परिजन उसके कमरे तक पहुंचे तो पता चला कि दुल्हन तो वहां थी ही नहीं. यह पता चलते ही शादी समारोह में हंगामा मच गया. वहीं, वर पक्ष के लोग भड़क गए. दोनों ही पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इस बीच दुल्हन के पिता ने वर पक्ष को प्रस्ताव दिया कि दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे विनय प्रजापति की शादी करवा दी जाए लेकिन युवती ने शादी से मना कर दिया. गांव के मुखिया की अगुवाई में पंचायती भी हुई लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई.

वहीं, जानकारी मिली कि दुल्हन अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है.

 

बता दें, गुंजा का गांव के ही संतोष चौधरी के बेटे कुणाल चौधरी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी वाले दिन दुल्हन अपने इसी ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. दुल्हन के पिता ने बताया कि उन्हें इस प्रेम-प्रसंग की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी वरना वह उसकी शादी ही तय नहीं करते. वहीं, लड़का पक्ष ने आरोप लगाया कि दुल्हन के पिता जहां प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है कि बारात आने से पहले घरवालों ने लड़की को ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और उनको भागने दिया. आखिरकार बाराती बिना दुल्हन लिए लौटे.
अधिक खबरें
देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसा मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर हुई सुनवाई
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:46 PM

देवघर में रोपवे दुर्घटना से तीन लोगों की मौत मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हादसे को लेकर जो एफआईआर हुई है उसपर अबतक क्या कार्रवाई हुई है.

बच्चा तस्करी मामले में DG CID ने हाईकोर्ट से कहा- लापता बच्चों को बायोमेट्रिक्स से ढूंढ पाना असंभव
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:20 PM

साहिबगंज में बच्चों की तस्करी से जुड़े मामले में आरोपी कुलदेव शाह की क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. यह सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई.

रिश्वत लेने मामले में CBI की कोर्ट ने यूडीसी क्लर्क को सुनाई 3 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:34 PM

रिश्वत लेने के आरोपी रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय (रामगढ़) के यूडीसी क्लर्क रामराज नोनिया को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सजा के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

खूंटी के मनरेगा घोटाला मामले में ED ने जब्त किए दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संपत्ति
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:09 PM

राज्य के मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) की 4 अचल संपत्ति अस्थाई रुप से जब्त कर दिया गया है बता दें, मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश की 22.47 लाख रुपए मूल्य की 4 अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से नाबालिक से कर रहा था दुष्कर्म, कोर्ट ने दोषी पाते हुए दी 10 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 3:47 PM

शादी का झांसा देकर नाबिलिग से दुष्कर्म के दोषी मिथुन बेदिया को कोर्ट ने 10 साल की सजा से साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने दोषी को सजा सुनाया.