Wednesday, Mar 29 2023 | Time 03:10 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


शादी के मंडप में दूल्हे ने अपने ही पिता को जड़ दिया तमाचा, लड़की ने लौटाई बारात,जानिए पूरी खबर

शादी के मंडप में दूल्हे ने अपने ही पिता को जड़ दिया तमाचा, लड़की ने लौटाई बारात,जानिए पूरी खबर

न्यूज11 भारत





रांची: चित्रकूट में हो रहे एक विवाह समारोह का अचानक नजारा ही बदल गया. यहां विवाह के बीच दूल्हे की हरकत दुल्हन को दतनी नागवार गुजरी कि उसने बारात वापस ही लौटा दी. जी हां यह मामला चित्रकूट जिला का है जहां शादी की रस्में चल रही थी और दूल्हा बार बार दुल्हन के कमरे में चला जा रहा था.

 

दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हा कई बार दुल्हन के पास आया और कहा कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे दुल्हन की पढ़ाई अभी बाकि है इस बात से परेशान लड़की ने अपने घरवालों को सारी बात बताई . इस बात को लेकर जब घरवालों ने दूल्हे के पिता से हस्तक्षेप करने को कहा तो उतावला दूल्हा अपने पिता से ही लड़ पड़ा.

 

लड़के के पिता ने समझाने की कोशिश की तो बात और बढ़ गई इसपर पिता ने अपने पुत्र को एक थप्पड़ लगाया तोबदले में लड़के ने भी अपने पिता कों थप्पड़ जड़ दिया. यह सब देख लड़की ने विवाह से ही इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गयी. इधर लड़की वालों ने ये आरोप लगाया है कि बारात दूल्हे की हरकतों के चलते बिना दुल्हन के लौटी है. लड़के के अपने पिता से दुर्वव्हार के चलते दुल्हन ने विवाह से इनकार किया.

 


 

शादी से इनकार के बाद पांच घंटे तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा. मामला पुलिस चौकी में  पहुंचा जहां समझौते के बाद बरात लौट गई. बता दें कानपुर के बर्रा कारगिल निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स जवान वासदेव के पुत्र अमित कटियार की बरात चित्रकूट आई थी. पूरी रस्म रिवाज के साथ बरातियों का स्वागत व द्वारचार सहित जयमाल हुआ.

 

इसके बाद देर रात चढ़ावा की रस्म के दौरान अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. आरोप लगाया कि दूल्हा कई बार दुल्हन के पास आया और कहा कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि उसकी पढ़ाई पूरी करनी हो तो कानपुर से ही होगी, मायके से नहीं. इन्हीं सब बातों को लेकर वाद विवाद बढ़ गया.

 

समझाने पर दूल्हा अपने पिता से ही उलझ गया. शादी की अन्य रस्में रोक दी गईं. वर पक्ष ने आरोप लगाया कि वधू पक्ष ने पूर्व में तय की गई बातों के अनुसार स्वागत व विवाह की रस्म नहीं की है. सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी रजोल नागर ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. मारपीट की नौबत आने पर दोनों पक्षों को चौकी लाया गया. चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने अपने-अपने खर्च लौटाने की बात कही. दोनों के बीच लेन देन का समझौता होने के बाद वर पक्ष बैरंग लौट गया.
अधिक खबरें
उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 2:49 PM

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें 17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का खरना आज, जानें सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 4:22 PM

इस महापर्व के पहले दिन व्रती नहाय खाय में पवित्र नदी में स्नान करके आरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी खाकर व्रत शुरू करते है. इसके अगले दिन शाम में खरना होता है जिसमे छठ व्रती गुड़ की खीर, चावल की खीर और रोटी खाती हैं. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास की शुरुआत होती है. इसके तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होता है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 3:27 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से करीब 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन लोग अपनी हजार से अधिक भेड़-बकरियों को ऋषिकेश की ओर से उत्तरकाशी ले जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश और हवा के बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनके सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौत हो गई.

लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 1:41 AM

लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. सदन में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए है. सदन में मेरे भाषणों को हटा दिया गया. राहुल गांधी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर को मैंने दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा. लेकिन, उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया.

आज का दिन लालू परिवार के लिए मुश्किल भरा, तेजस्वी यादव से CBI और मीसा भारती से ED की पूछताछ शुरू
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 12:27 PM

जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी दल के नेता तेजस्वी यादव CBI दफ्तर पहुंच गए है. बता दें, सीबीआई ने तेजस्वी यादव के इससे पहले तीन बार समन भेजा था. बावजूद वे सीबीआई दफ्तर में पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने 11 मार्च को ही उन्हें बुलाया था लेकिन उन्होंने पत्नी के हॉस्पिटल में भर्ती होने का हवाला दिया था.