Monday, May 6 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


जमशेदपुर में आदि शक्ति मां मंगला की पूजा अर्चना करने पहुंची किन्नरों ने की कठोर साधना

जमशेदपुर में आदि शक्ति मां मंगला की पूजा अर्चना करने पहुंची किन्नरों ने की कठोर साधना

मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर में आदि शक्ति मां मंगला की पूजा अर्चना करने पहुंची किन्नरों ने कठोर साधना की. किन्नरों ने सुलगती दहकती कोयले की आग पर चलकर अपनी भक्ति की एक बड़ा परिचय दिया. इसके साथ ही अपने लिए नहीं बल्कि लोगों की जीवन खुशहाल होने की कामना की. इस मौके पर किन्नरों ने मां मंगला से यें भी कामना की हैं कि मोहे अगले जन्म में किन्नर ना पैदा करियों और ना इस जन्म में किसी के घर किन्नर पैदा करियों. किन्नर भी नहीं चाहती है कि ईश्वर मनुष्य को कई भाग में बांटे. जिस तरह लड़का-लड़की हैं उसी प्रकार किन्नर भी चाहती है. अगर ईश्वर को जीवन देना हैं तो समाज में एक जैसा ही सभी को बनाए. अलग-अलग भेद भाव ना करें और ना ही किसी को अलग जातियों में बांटे. ऐसी नौबत नहीं आए कि लोगों को सोचना पड़े. इसलिये उनकी मुरादें मां सुन लें और यही पुकार हैं ऐसी किन्नरों ने कामना की है.

 


 

इसके साथ ही कहा कि वो अपनी अग्निपरीक्षा समाज हुए देवी-देवताओं प्रति समर्पित करती है. जिससे सेवा की भावना ईश्वर और समाज के साथ उनका बना रहें. इसलिए आज एक बड़ी संख्या में लोग मां की उपसना करके उनके प्रति बड़ा श्रद्धा जताए है. पुरे भक्ति भाव के साथ मां मंगला की पूजा-अर्चना की है, ताकि एक विश्वास लोगों के प्रति लोगों का रहें. इसी उदेश्य से किन्नरों ने हर साल मंगला पूजा के दिन महिलाएं माथे पर कलश और पुरुष पगड़ी रखकर हंसते-हंसते आग में चलते हुए नजर आते है. आज भी इस परम्परा की निर्वाह करते नजर आए है और इसी तरह मां मंगला की पूजा-अर्चना लोगों ने धूम-धाम से की है. पुरे एक साल की इंतजार के बाद भर महीने उपवास रखकर मां मंगला पूजा की करते आ रहे है. सबके लिए एक ही कामना करते है कि ईश्वर सबकी मुरादें पूरी कर दे. 
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.