Saturday, Sep 13 2025 | Time 08:11 Hrs(IST)
देश-विदेश


नर्सरी से लेकर बड़ी क्लासेस तक लगातार बढ़ रहा कोचिंग संस्थानों का क्रेज, क्या है मुख्य वजह आइए जानते हैं..

नर्सरी से लेकर बड़ी क्लासेस तक लगातार बढ़ रहा कोचिंग संस्थानों का क्रेज, क्या है मुख्य वजह आइए जानते हैं..

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- अब बच्चो का पढ़ाई क्लासरूम से बाहर निकल चुका है, अब छात्रों के पढ़ाई का नया अड्डा कोचिंग सेंटर बनने लगा है. हर स्तर पर कोचिंग का दायरा बढ़ने लगा है. शहरी भारत इसमें सबसे आगे बताया जाता है. यहां हर तीसरा बच्चा कोचिंग ले रहा है. फीस भी सैंकड़ों हजारों तक है. सवाल ये उठता है कि क्या पढ़ाई स्कूल घर से निकल कर कोचिंग इंडस्ट्री पर टिक गई है. 

 

आज हर 4 में से एक बच्चा प्रायवेट कोचिंग में पढ़ रहा है. शहरी क्षेत्रों में ये आंकड़ा और भी ज्यादा है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि नर्सरी केजी स्तर के करीब 11 प्रतिशत बच्चे को कोचिंग भेजा जा रहा है, वहीं हाइयर सेकेंडरी के लगभग 38 प्रतिशत छात्र कोचिंग ले रहे हैं. शहरी भारत ग्रामीण इलाकों से आगे है. 

 

कोचिंग की फीस भी पढ़ाई के स्तर के साथ साथ बढ़ती जा रही है. प्री प्राइमरी के बच्चों पर परिवार वाले लगभग सालाना 525 रुपए खर्च कर रहे हैं. वहीं हाइयर सेकेंडरी की बात करें तो यह खर्च ₹6,384 तक पहुंच जाता है. औसतन शहरी परिवार वाले सालाना ₹9,950 से भी ज्यादा कोचिंग पर खर्च करते हैं. वहीं ग्रामीण परिवार के लोग लगभग ₹4,548 खर्च कर रहे हैं. हालिया के एक सर्वे में 52,085 परिवारों और 57,742 छात्रों से जुड़े डेटा जुटाने के बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई. इसी मे से इन तमाम तरह के ट्रेंड्स का खुलासा हुआ. 

 

इस रिपोर्ट से सरकारी व प्रायवेट स्कूल के बीच के फर्क को भी देखा गया. औसतन सरकारी स्कूल वाले छात्र सालाना खर्च ₹2,863 करते हैं वहीं प्रायवेट स्कूल वालों के लिए ये खर्च ₹25,002 तक पहुंच जाता है. 

 

प्रायवेट स्कूल में ग्रामीण परिवार औसतन ₹19,554 खर्च करते हैं, वहीं शहरी परिवार वालों का खर्च ₹31,782 तक पहुंच जाता है. एक सर्वे के मिताबिक सरकारी स्कूल में 56 फीसदी छात्र पढ़ते हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में ये आंकड़ा बढ़कर 66 प्रतिशत तक हो जाता है. 





 

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.