Monday, May 20 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » पलामू


पीने के पानी को लेकर विकास के दावे की पोल खोल रहा शहर

पीने के पानी को लेकर विकास के दावे की पोल खोल रहा शहर
संजीत यादव/न्यूज़11 भारत 

मेदिनीनगर/डेस्क:विकास देखना है तो बैरिया,निमिया, सहित अन्य जगहों पर जा कर देखिए जहां पानी पीने के लिए आज भी जनता इस समस्या से जूझ रही है.लोग टैंकरों से अपनी प्यास बुझाते है. चाहे गर्मी बरसात ठंड  हर मौसम में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले रहा है. लेकिन शहर के जन प्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन द्वारा इनकी पानी पीने के लिए आज तक काई समाधान नहीं किया. पलामू कथित विकास का हवाला झारखंड सरकार एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा करती नजर आ रही है. लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई कुछ और ही व्या करती है. राज्य की राजनीतिक राजधानी के रूप में विख्यात पलामू और इसका मुख्यालय डालटनगंज विकास की कहानी बयां करने के लिए हर तरह से तैयार है. इसके लिए आपको डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करना होगा.डालटनगंज विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले और जिला मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूरी के अन्दर पानी पीने के लिए समस्या से जूझ रहे लोग मिल जाएंगे. इस विधानसभा क्षेत्र के यह इलाके का चर्चित जहां पीने के पानी को लेकर विकास के दावे की पोल खोल रहा है.शहर वासियों का कहना है कि विकास अगर देखना है तो जनप्रतिनिधि जिन्हें हम वोट देकर कुर्सी पर बैठाए है वो इस इलाके में आकर देखिए तब जाके उन्हें पता चलेगा की हम पीने के पानी के लिए आज भी तरसना पड़ रहा है.साढे चार वर्षों के कार्यकाल में जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में एक बार भी दर्शन भी नहीं हुए, चुनाव तो जीत गए, परंतु उन्हें पानी की समस्या से कोई मतलब नहीं रहा.यही वजह है कि क्षेत्र की बदहाली से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि का कभी कभार इस क्षेत्र में भूलवश आगमन भी होता है तो वह लग्जरी गाड़ियों के साथ आते हैं. उन्हें क्या मालूम शहर में पानी पीने के लिए.पेयजल की समस्या क्षेत्र में गंभीर रुप ले चुका है, परंतु इससे कोई लेना देना नहीं,शहर वासियों ने बताया कि इस बार के चुनाव में झूठे दावे का पोल यहां की जनता खोलेगी. और ऐसे प्रत्याशी को यहां की जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
अधिक खबरें
बूथ बदले जाने से नाराज गोगाड़ गांव के मतदाताओं ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:22 PM

पलामू जिले के पांकी प्रखंड प्रखंड के सुदूरवर्ती हुरलौंग पंचायत के गोगाड़बूथ बदले जाने से नाराज गोगाड़ गांव के मतदाताओं ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय. पांकी प्रखंड प्रखंड के सुदूरवर्ती हुरलौंग पंचायत के गोगाड़ के बूथ संख्या 225 से जुड़े मतदाताओं में बूथ बदले जाने से नाराज हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मनातू व पांकी के इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम व कई बूथों का निरीक्षण किया
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 5:55 PM

चतरा लोकसभा के लिये आगामी 20 मई को मतदान होना है.इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को चतरा लोकसभा अंतर्गत पांकी विधानसभा के मनातू में बने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

ACB की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, 9000 रिश्वत लेते नावाबाजार बीपीओ रंगे हाथ गिरफ्तार
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 5:03 PM

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बच्चन कुमार पंकज, नावा बाजार, पलामू को 9000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. ACB की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बच्चन कुमार पंकज वादी से स्पष्टीकरण के जवाब के साथ वेतन पुनः चालू करने के एवज में पैसा ले रहा था.

ससुर ने बहु को पीट कर किया घायल, मुखिया ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:32 PM

हुसैनाबाद के देवरी ओपी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में ससुर ने पतोह को मारपीट कर घायल कर दिया,जिसमे बेबी कुमारी 32 वर्ष पति विनय कुमार घायल हो गयी, बताया जा रहा है कि खाना बनाने के विवाद में ससुर से नोकझोक में लोहे के रॉड से चोट लगने से घायल हो गयी.

छत से चाचा के उतरने पर घर में घुसे व्यक्ति के साथ हुई हाथा पाई
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:20 PM

पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकही गांव के नायक टोला में बीती रात्रि विनय साव की भतीजी ने फोन कर विनय को बताया कि घर में कोई आदमी घुस गया है.