Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:00 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


सरहुल को लेकर प्रसाशन ने की बैठक, जुलूस के रूट, लाईटिंग, ध्वनि को लेकर बनी सहमती

सरहुल को लेकर प्रसाशन ने की बैठक, जुलूस के रूट, लाईटिंग, ध्वनि को लेकर बनी सहमती

न्यूज11 भारत


रांची: आगामी 24 मार्च को सरहुल का त्योहार है. प्रकृति के इस पर्व को झारखंड की राजधानी रांची में हर्ष व उल्लास के साथ साथ शांति पूर्वक सम्पन्न किया जाए. इसे ले कर डीसी और एसएसपी ने लोगों के साथ बैठक की. सरहुल को लेकर प्रसाशनिक अधिकारियों ने सिरम टोली स्थित सरना स्थल का निरीक्षण का भी निरक्षण किया.

 

डीसी एसपी ने सरना समाज के लोगों के साथ बैठक की तथा इस बैठक में सरहुल को लेकर की जा रही  तैयारियों और नियमों तथा जुलूस के रूट को लेकर सहमती बनी. बता दें सरहुल की शोभा यात्रा में सरना समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहते है. वहीं प्रसाशनिक अधिकारियों के द्वारा सरना स्थल का जायजा भी लिया गया.

 

इसके साथ ही सरना स्थल में मौजूछ सरना समाज के लोगों से भी सुझाव लिए गए कि किस प्रकार इस बार सरहुल को शांतिपूर्वक संपन्न किया जाए. बता दे इस चर्चा में डीसी एसएसपी और सिटी एसपी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं सरहुल को लेकर डीसी राहुल सिन्हा ने धुर्वा के शांति समीति के साथ बैठक की थी जिसमें केंद्रीय शांति समिति और आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने सरहुल पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिये.

 


 

बता दें वार्ता में साफ-सफाई, जलापूर्ति, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, सरना स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव समीति के सदस्यों द्वारा दिये गये. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि पिछले साल हुए सर्वेक्षण में सरहुल महोत्सव की शोभायात्रा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था.

 

आगे उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति के इस पर्व को बेहद  सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाये. वहीं इस बैठक में रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि समितियों के सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.