Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


तेजस्वी यादव बने पुत्री के पिता, तेजप्रताप, रोहिणी और सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर दिया आशिर्वाद

तेजस्वी यादव बने पुत्री के पिता, तेजप्रताप, रोहिणी और सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर दिया आशिर्वाद

न्यूज11 भारत


रांची: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए है. पत्नी राजश्री ने दिल्ली के अस्पताल में एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया. वहीं इस खबर से लालू परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. पिछले कई दिनों की परेशानियों के बीच इस खबर से लालू परिवार में उत्सव का माहौल बन गया है. बता दें आज सनातन धर्म के अनुयायी चैत नवरात्रा में मां दुर्गा की अराधना में लीन हैं और चैती छठ की पहली अर्ध्य की तैयारी में लगे हैं वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर में बिटिया का जन्म लेना परिवार के लिए एक उत्सव का आगाज कर दिया है.

 


तेजस्वी की नन्ही परी के बड़े पापा तेजप्रताप यादव व उनकी बहनों ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर की है. लगातार इडी आईटी और सीबीआई के मामलों में घिरे लालू परिवार के घर ये खुशी बेहद शुभ समय पर आई है. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी भतीजी के आगमन पर बेहद खुश हैं. अपनी इस खुशी को उन्होंने ट्वीट के जरिए जाहिर की. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि 'नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी...मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई.'


 

 नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है.....अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी...मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई..

 

 


 

मालूम हो कि लालू परिवार के कई सदस्य इन दिनों इडी सहित जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. 14 साल पुराने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले की जांच शुरू हुई तो लालू परिवार के भी सदस्य जांच एजेंसियों की रडार पर आ गए. बता दे इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इस बीच लालू परिवार के लिए सबसे खुशी का पल जो सामने आया है वो तेजस्वी-राजश्री को संतान सुख प्राप्ति का है.  वहीं सिंगापुर से तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी बुआ बनने के बाद की खुशी जाहिर की है.


 

मालूम हो कि रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं और हाल में ही अपने पिता लालू यादव को उन्होंने अपनी एक किडनी डोनेट करने की वजह से चर्चा में थी. अपनी नन्ही भतीजी के लिए शायराना अंदाज में लिखा कि भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे. मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे.

 

बधाई देने वालों में भाजपा के सम्राट चौधरी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. बता दें बिहार में मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम को पिता बनने पर बधाई दी है. सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा ने हाल में ही कमान सौंपी है. 

अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.