Wednesday, Mar 29 2023 | Time 01:51 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
खेल


WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा महामुकाबला

WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा महामुकाबला
न्यूज11 भारत


रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में इंट्री कर ली है. दरअसल न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच क्राइस्टचर्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंकाई टीम के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल कर ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, हालांकि यह तभी संभव हुआ जब इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका को जीत दर्ज करने से रोका. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के जीत के हीरो पूर्व कप्तान केन विलियमसन रहे जिन्होंने टीम के लिए 121 रनों की अपनी शानदार पारी खेली.   


न्यूजीलैंड को मिला था 285 रन का लक्ष्य 

सीरीज के इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं मैच के आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित रहा. इस बीच कीवी टीम को 53 ओवर ही मिले थे. मगर न्यूजीलैंड टीम ने यह कर दिखाया. साथ ही 257 रनों की अपनी पारी खेलते हुए टीम ने 53 ओवरों में जीत अपने नाम कर ली. इस मैच में टीम की जीत के लिए डैरिल मिचेल ने 81 रनों की पारी खेलते हुए अपना खास योगदान दिया. 

 


 

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

WTC के पहले संस्करण में रनर अप रही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इस बार WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 से खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चुनौती हो सकती है. बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले ही इंदौर टेस्ट में जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पर इतिहास रचने पर होगी. फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें, पिछले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम ने कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को भारी मात दी थी. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में मदद की है.


श्रीलंका के जीत के मंसूबों पर पानी

बता दें, चौथे पायदान पर पहुंचने के बाद श्रीलंकाई टीम के पास इस मैच के अलावे एक और मैच बाकी था. श्रीलंका की टीम अगर इस सीरीज की दोनों मैच जीत जाती तो टीम इंडिया फाइनल के रेस से आउट हो सकती थी हालांकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल करने से नहीं रोका है बल्कि सिर्फ उनके जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया है जिससे टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. 





 

जानें, पॉइंट्स टेबल का हाल

सीरीज के टेस्ट मैच में भारतीय टीम अभी 60.29 विनिंग पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही टीम ने फाइनल में इंट्री भी कर ली है. भारत के बाद 55.56 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. वहीं चौथे स्थान श्रीलंका की टीम है जो अब फाइनल की रेस से बाहर हो गया हैं. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड का इस बार काफी बुरा हाल हुआ है पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 8वें स्थान पर काबिज है. व्हाइट बॉल क्रिकेट की चैंपियन इंग्लैंड शुरुआती दौर से ही अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पांचवें स्थान पर टिकी रही. इन टीमों के अलावे पाकिस्तान 6ठें वहीं वेस्टइंडीज 7वें नंबर पर मौजूद है. वहीं बांग्लादेश की टीम सबसे आखिरी यानी कि 9वें नंबर पर है.
अधिक खबरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल खत्म, पहली पारी में भारत ने बनाए 571 रन
मार्च 13, 2023 | 13 Mar 2023 | 12:09 PM

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों का चौथा मैच खत्म हो चुका है. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान लिए 3 रन बनाए. इसमें. ट्रेविस हेड तीन रन और मैथ्यू कुह्नमैन नाबाद ही लौट गए. वहीं टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए.

IND-AUS के बीच टेस्ट मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
मार्च 09, 2023 | 09 Mar 2023 | 12:08 PM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच आज 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. वहीं इस मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे

अपने नाम पर बने स्टेडियम में पहली बार मैच देखने पहुंचेगे PM मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी रहेंगे साथ
मार्च 06, 2023 | 06 Mar 2023 | 4:53 AM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, इस मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस पहुंचने वाले है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहला मौका होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपने नाम के बने क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच देखने पहुंच रहे है

KL राहुल की जगह आखिरी दो टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका- पूर्व कोच रवि शास्त्री
फरवरी 26, 2023 | 26 Feb 2023 | 5:33 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का मैच जारी है. सीरीज के इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त से आगे चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे केएल राहुल से बीसीसीआई ने उप-कप्तानी वापस ले ली है. इसके बाद अब बहस छिड़ गई है कि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए.

महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुआ महामुकाबला
फरवरी 23, 2023 | 23 Feb 2023 | 7:07 PM

साउथ अफ्रीका के केपटाउन में आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है. मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग शुरू हो गई है. बता दें, मैच के पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है.