Wednesday, Mar 29 2023 | Time 02:36 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


तीसरे दिन में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में अब 2-0 से आगे

तीसरे दिन में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में अब 2-0 से आगे
न्यूज11 भारत

रांचीः दिल्ली में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से भारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-0 से चल रही है. बता दें. ऑस्ट्रेलिया की टीम से जीत के लिए भारत को 155 रनों का टारगेट मिला था जिसकी जवाबी में टीम ने तीसरे दिन में ही खेल में जीत हासिल कर ली. दोनों टीम बीच सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुई.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए रवींद्र जडेजा हीरो रहे. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ी. जडेजा की बॉलिंग कमाल की रही. सुबह के सत्र में कंगारूओं की टीम ने अपने 9 विकेट खो दिए थे. वहीं अपनी दूसरी पारी में टीम सिर्फ 133 रनों पर ही सिमट कर रह गई. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने ताबड़तोड़ 31 रनों से टीम के टारगेट को और आसान बना दिया. 

 

ये भी पढ़ें- क्या आप चाहते है कि आपको सभी लोग पसंद करें, अगर हां, तो इन 5 बातों पर दें खास ध्यान

 

जानकारी के लिए बता दें, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. यानी कि भारतीय टीम सिर्फ एक ही रन से लीड हासिल नहीं कर पाई. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. एक समय टीम इंडिया ने 150 रनों के अंदर ही 7 विकेट गिर गए थे. इसके बाद अश्विन और अक्षर के बीच 114 रनों की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम की वापसी कराई. दूसरी पारी में भारत के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 31 रनों की पारी खेली. अपने इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही बरकरार रख ली है.
अधिक खबरें
उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे
मार्च 28, 2023 | 28 Mar 2023 | 2:49 PM

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें 17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी 25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का खरना आज, जानें सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 4:22 PM

इस महापर्व के पहले दिन व्रती नहाय खाय में पवित्र नदी में स्नान करके आरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी खाकर व्रत शुरू करते है. इसके अगले दिन शाम में खरना होता है जिसमे छठ व्रती गुड़ की खीर, चावल की खीर और रोटी खाती हैं. इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास की शुरुआत होती है. इसके तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होता है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत
मार्च 26, 2023 | 26 Mar 2023 | 3:27 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बिजली गिरने से करीब 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन लोग अपनी हजार से अधिक भेड़-बकरियों को ऋषिकेश की ओर से उत्तरकाशी ले जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश और हवा के बीच बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनके सैकड़ों भेड़-बकरियों की मौत हो गई.

लोकसभा की सदस्यता जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने की पीसी, कहा- मैं जेल जाने से नहीं डरता
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 1:41 AM

लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के 11 घंटे बाद राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. सदन में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठे बयान दिए है. सदन में मेरे भाषणों को हटा दिया गया. राहुल गांधी ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर को मैंने दो-दो बार विस्तार से पत्र लिखा. लेकिन, उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया.

आज का दिन लालू परिवार के लिए मुश्किल भरा, तेजस्वी यादव से CBI और मीसा भारती से ED की पूछताछ शुरू
मार्च 25, 2023 | 25 Mar 2023 | 12:27 PM

जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी दल के नेता तेजस्वी यादव CBI दफ्तर पहुंच गए है. बता दें, सीबीआई ने तेजस्वी यादव के इससे पहले तीन बार समन भेजा था. बावजूद वे सीबीआई दफ्तर में पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने 11 मार्च को ही उन्हें बुलाया था लेकिन उन्होंने पत्नी के हॉस्पिटल में भर्ती होने का हवाला दिया था.