Friday, May 17 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


डाड़ी कलां में नल जल योजना बेहाल, जलमीनार बने पाइप बिछी, लेकिन नहीं मिला पानी का एक बूंद

जिस बोरिंग में पहले से पानी नहीं, उसी में ठेकेदार ने लगा दिया सोलर जलमीनार
डाड़ी कलां में नल जल योजना बेहाल, जलमीनार बने पाइप बिछी, लेकिन नहीं मिला पानी का एक बूंद
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:-
बड़कागांव प्रखंड के डाड़ी कलां पंचायत के कुंवा टोला में 15वें वित्त आयोग के तहत सोलर जल मीनार एक ऐसे बोर में लगाया गया है जिसमें पूर्व से ही हैंड पंप खराब पड़ा हुआ था. ऐसे में उक्त खराब पड़े चापा नल को हटाकर सोलर चालित जलमीनार तो लग गई, लेकिन लोगों को इससे एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हुआ. जलमीनार बन गए, सप्लाई पाइप बिछा दी गई, घरों में कनेक्शन जोड़कर नल तक लगा दिए गए पर उसकी एक बूंद पानी नहीं आया. यहां के लोग इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को पीने की पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में नदीम के घर के सामने 15वें वित्त से लगा जल मीनार कोई काम का नहीं है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पानी की बहुत समस्या है. पहले इस बोरिंग में हैंडपंप लगा हुआ था जिससे पानी हमेशा आता था जो पिछले कुछ महीनों से खराब था लेकिन जब से मुखिया फण्ड द्वारा इस जलमीनार को लगाया गया तब से एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है इससे अच्छा तो हैंड पंप ही था जब उसमें पानी ही नही था, वहां पर जल मीनार बनाने की क्या आवश्यकता थी. इस संबंध में बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं लाभुक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस बोरवेल में पानी के लेयर नहीं है जिसके कारण जलमीनार से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. स्थानीय मुखिया इलियास अंसारी से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने ज्यादा कुछ बताना जरूरी नहीं समझा.



तीन महीने पहले 15वें वित्त से मुखिया फण्ड से लगा था जलमीनार.



लगभग तीन माह पूर्व 15वें वित्त से सोलर चालित जल मीनार डाड़ी कला पंचायत मुखिया फण्ड द्वारा लगवाया गया है ऐसे बोर में जल मीनार लगवाया गया है जो पूर्व से ही बंद पड़ा था. जलमीनार लगने के पश्चात एक बूंद भी पानी नहीं मिला इससे साफ प्रतीत होता है कि मनमानी किया गया है इसकी सही से जांच हो और 15वें वित्त की राशि का दुरुपयोग किया गया है
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.