Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:27 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


निलंबित विधायक राजेश कच्छप पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

निलंबित विधायक राजेश कच्छप पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू
न्यूज11 भारत


रांचीः कोलकाता कैश कांड मामले में कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गयी है. दूसरे समन में आज विधायक कार्यालय में उपस्थित हुए हैं. इससे पहले सोमवार (6 फरवरी) को इसी मामले में विधायक डॉ इरफान अंसारी से करीब 9 घंटे से अधिक समय तक ईडी ने पूछताछ की. वहीं कल (8 फरवरी) बुधवार को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में निलंबित विधायक नमन विल्सन कोंगाड़ी से पूछताछ की जायेगी. 

 


 

जानकारी के अनुसार पार्टी के ही विधायक कुमार जयमंगल सिंह की तरफ से दर्ज कराये गये जीरो एफआईआर के बाबत भी पूछताछ की जा रही है. इन विधायकों से यह भी पूछा जा रहा है कि 31 जुलाई 2022 को कोलकाता के हावड़ा ग्रामीण पुलिस की तरफ से नगद 49 लाख रुपये से अधिक के साथ गिरफ्तार किया गया था. यह पैसा किसका था. 

 

बता दें, जीरो एफआईआर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के लिए साजिश रचने की बातें कही गयी हैं. इसमें यह कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को तोड़ कर नयी सरकार बनाने का लालत दिया गया था. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये का ऑफर और मंत्री पद भी ऑफर किया गया था. कोलकाता कैश कांड में गिरफ्तार हुए तीनों विधायकों को बाद में अग्रिम जमानत दी गयी थी. इस मामले पर इडी ने कोलकाता की सीआइडी टीम से मामले को टेक ओवर कर लिया है. मामले में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह से भी पूछताछ कर ली गयी है.
अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,