Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ध्वनिमत से पारित हुआ 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट, विपक्ष ने साधा हेमंत पर निशाना

ध्वनिमत से पारित हुआ 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट, विपक्ष ने साधा हेमंत पर निशाना

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड विधानसभा में 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया वहीं आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट वित मंत्री रामेश्वर उरांव पेश करेंगे. बता दें गुरूवार को झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 4546 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. वहीं, शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा. संभावना है कि इस बार एक लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होगा. गुरुवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सरकार के उत्तर में कहा कि अब तक मूल बजट की 68.73 प्रतिशत राशि खर्च हो गयी.

 

पिछले वर्ष इस समय सरकार की ओर से 51 से 52 प्रतिशत ही राशि खर्च हुई थी. झारखंड की सरकार आगे बढ़ रही है साथ ही उन्होने कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो, हर वर्ष आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनुपूरक बजट लाती है, सरकार की ओर से चल रहे काम को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट जरूरी है. साथ ही अपने स्पीच में वित मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से केंद्रीय योजनाओं के मद में राशि निर्गत की गयी है. इसको भी धरातल पर उतारने के लिए सरकार को अलग से राशि की जरूरत पड़ रही है. इस मामले में झारखंड की सरकार रिसोर्स बढ़ा कर आगे बढ़ने की सोच रही है.

 

इधर सदन में इस अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि शुक्रवार को सरकार बजट ला रही है, जब झोली भर पैसा लाने जा रहे हैं, तो 15 दिनों के लिए कटोरा लेकर क्यों आयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि झामुमो व कांग्रेस धर्म के नाम पर वोट व पैसा मांग रही है, लेकिन अब तक एक भी वायदे पूरा नहीं किया. वहीं शाही के इस बयान पर विरोध करते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आप भी धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं.

 


 

इसके बाद भाजपा विधायक ने हेमंत सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह सरकार औचित्यहीन, डरपोक, बेमेल गठजोड़ व बस की तरह चल रही है. इस सरकार के अपने मंत्री व विधायक को सरकार पर विश्वास नहीं है. ये सदन में तो साथ रहते हैं पर बाहर सरकार के खिलाफ बोलते हैं. वहीं लिफाफा प्रकरण को उठाते हुए शाही ने कहा एक लिफाफा के डर से पूरी सरकार रायपुर चल जाती है. यह सरकार एक बस की तरह चल रही है. इसमें झामुमो के हेमंत सोरेन ड्राइवर, कांग्रेस कंडक्टर व राजद खलासी की भूमिका में है.

 

साथ ही हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए शाही ने कहा कि इस सरकार में 60:40 के अनुपात में पैसा की वसूली हो रही है. आगे शाही ने कहा 1932 के आधार पर स्थानीय नीति की बात करने वाले अब 60:40 के अनुपात में नियोजन नीति लाना चाह रहे हैं. पिछली सरकार ने तो 1985 का कट ऑफ डेट तय किया था वहीं इस सरकार में यह 2023 हो जायेगा. अगर यह नीति लागू होती है, तो राज्य में फिर से आग लगेगी. इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि झामुमो कांग्रेस का नामोनिशान मिटा देना चाहती है.  इसके बाद भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार केंद्र सरकार का सहयोग नहीं मिलने का रोना रोती है.

 

लेकिन हकीकत है कि केंद्र मिलनेवाली राशि खर्च ही नहीं कर पाती है. बता दें केंद्र सरकार ने दो वर्ष कर के मद में 623 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया है, यह राशि पूर्ववर्ती सरकार में केंद्र की ओर से दी गयी राशि से अधिक है. केंद्र सरकार ने टीएसी के मद में 135 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये हैं, परंतु झारखंड सरकार इसमें से सिर्फ 13.11 करोड़ रुपये ही खर्च हो सका है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस मद की एक भी राशि नहीं खर्च की है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आदिवासियों बेटियों का धर्म परिवर्तन कर संताल परगना का डेमोग्राफी बदलने का काम हो रहा है.
अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.