न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बॉलीवुड के गदर स्टार सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' साल 2023 की सबसे सफल फिल्म बनी है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 500 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की है. इस फिल्म के हिट होने के बाद फिल्म गदर के स्टार सनी देओल कई अवसरों पर जश्न मनाते हुए देखे गए. सनी देओल इस साल यानी 2023 के टॉप एक्टर्स में से एक रहे हैं गदर 2 में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया अब सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसकी वजह से एक्टर काफी चर्चों में है..
मुंबई की सड़कों पर नशे में धुत सड़क पर घूमते दिखे सनी
दरअसल, उनका जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमें वे नशे में धुत और सड़कों पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे है. आप वीडियो के जरिए एक्टर सनी देओल को सड़कों पर लड़खड़ाते हुए देख सकते है यह वीडियो मुंबई के जुहू की सड़कों का है. वीडियो के सामने आते ही सनी के फैंस में उथल-पुथल मच गई थी. कि आखिर सनी पाजी को हो क्या गया है जो इस हालत में सड़कों पर दिख रहे हैं. कई फैंस उनकी इस हालत को देखकर परेशान रहे लेकिन कई लोगों ने एक्टर का मजाक भी उड़ाया. एक यूजर्स ने सनी देओल के वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'सनी देओल रात को कहां घूम रहे? आप इस वीडियो में देख पाएंगे कि सनी नशे से धुत है और वे बीच सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहे है इसी बीच एक ऑटो सामने आती है और उस ऑटो का ड्राइवर नीचे उतरकर सनी देओल की मदद करते हुए नजर आता है. वह सनी को गाड़ी में बिठाकर ले जाता है.
जानें आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई
बता दें, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई खुद सनी देओल ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'अफवाहों का सफर बस यहीं तक.' वहीं इसे सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने वीडियों की सच्चाई बताई है. हालांकि आप इस वीडियो में पर्दे के पीछे की कहानी को साफ देख सकते है. असल में सनी देओल नशे में धुत होकर मुंबई की सड़कों पर नहीं भटक रहे है बल्कि वे अपनी आने वाली फिल्म 'सफर' की शूटिंग कर रहे हैं सनी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वे नशे में दिख रहे है और उनके आमने-सामने फिल्म के क्रू शूटिंग कर रहे है.
बता दें पिछली बार सनी देओल को 'गदर 2' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने तारा सिंह की भूमिका निभाई थी. पर्दे पर तारा सिंह को दोबारा देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे. इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मी भी थे. फिल्म 'गदर 2' की कहानी तारा सिंह और उसके बेटे चरणजीत सिंह उर्फ जीते के बॉन्ड पर आधारित थी.