Tuesday, Apr 30 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेन परिचालित की जाएगी

यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया कई ट्रेनों का विस्तार
ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेन परिचालित की जाएगी

प्रशांत शर्मा/ न्यूज़11 भारत,


हजारीबाग/डेस्क: ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए  रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. हाजीपुर रेल जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया की,

 

गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल (पटना-गया- कोडरमा-रांची के रास्ते):- 08793 दुर्ग-पटना समर स्पेशल 19.04.2024 से 03.05.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को दुर्ग से 13.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08794 पटना-दुर्ग समर स्पेशल 20.04.2024 से 04.05.2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी . इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

 

गाड़ी सं. 01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01155 लोकमान्य तिलक-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15.04.2024 से 27.05.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16.04.2024 से 28.05.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर गुरूवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. 

 

गाड़ी सं. 01039/01040 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01039 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से  22.04.2024 से 03.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 15.45 बजे खुलकर मंगलवार को  21.35 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 03.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से  24.04.2024 से 05.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 06.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना रूकते हुए गुरूवार को 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. 

 

गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते):- 06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 15.04.2024 से 06.05.2024 तक प्रत्येक सोमवार को मैसूर से 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी . वापसी में 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल 18.04.2024 से 09.05.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी .  इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.  

 

गाड़ी संख्या 01145/01146 सीएसएमटी मुंबई-आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल (डीडीयू-गया-गोमो-धनबाद के रास्ते):- 01145 सीएसएमटी मुंबई-आसनसोल समर स्पेशल 15.04.2024 से 27.05.2024 तक प्रत्येक सोमवार को सीएसएमटी मुंबई से 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 14.05 बजे डीडीयू, 22.25 बजे धनबाद रूकते हुए बुधवार को 02.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी . वापसी में 01146 आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल 17.04.2024 से 29.05.2024 तक प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर 22.45 बजे धनबाद एवं गुरूवार को 06.00 बजे डीडीयू रूकते हुए शुक्रवार को 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी . इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय इकोनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.  

 

गाड़ी संख्या 01065/01066 सीएसएमटी मुंबई-अगरतला-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल (डीडीयू-पाटलिपुत्र-बरौनी-कटिहार के रास्ते):- 01065 सीएसएमटी मुंबई-अगरतला समर स्पेशल 18.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सीएसएमटी मुंबई से 11.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी. वापसी में 01066 अगरतला-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल 21.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को अगरतला से 15.10 बजे खुलकर सोमवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी . इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 एवं शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे. 

 

गाड़ी सं. 01147/01148 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01147 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पुणे से 16 अप्रैल मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर गुरूवार को  04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01148 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 अप्रैल गुरूवार को 0630 बजे खुलकर शनिवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी . 

 

गाड़ी संख्या 09028 दरभंगा-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09028 दरभंगा-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल दिनांक 17.04.2024 को दरभंगा से 07.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते 12.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.04.2024 को 16.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी. 

 

गाड़ी संख्या 04053 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 04053 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 16.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी . मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार बताया की कई ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है.

 

ग्रीष्म ऋतु 2024 को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु निम्नलिखित विशेष ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया जाएगा. पूर्व में अधिसूचित की गई तिथि विस्तार की गई तिथि 03253 पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.04.24 तक 01.05.24 से 31.07.24 तक, 07255 हैदराबाद-  पटना एक्सप्रेस स्पेशल 01.05.24 तक 08.05.24 से 31.07.24 तक, 07256 सिकंदराबाद- पटना एक्सप्रेस स्पेशल 26.04.24 तक 03.05.24 से 02.08.24 तक विस्तार किया गया है.
अधिक खबरें
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:54 PM

हजारीबाग नगर आयुक्त सह प्रशासक के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वयं सेवी संस्था की महिलाओं के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

हजारीबाग लोकसभा इस बार इतिहास लिखने जा रहा है- जेपी भाई पटेल
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:08 AM

हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया.

भाजपा प्रत्याशी मनीष व पूर्व विधायक का तूफानी जनसंपर्क अभियान, भाजपा के पक्ष में माँगा जनसमर्थन
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:37 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के साथ दर्जनों गाँवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन माँगा.

हजारीबाग में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:16 AM

लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में की गई.

हजारीबाग के चौपारण में उत्पाद विभाग की कारवाई, बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट सहित कई अन्य पदार्थ जब्त
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:05 PM

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज चौपारण थाना क्षेत्र में चौपारण थाना से पुलिस बल लेकर पडरिया, बैरियाटांड में बीरेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की गई.