Monday, May 6 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


एलबीएसएम कॉलेज में बन रहा तीन विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम, डिस्पैच के लिए रखी जाएंगी ईवीएम

एलबीएसएम कॉलेज में बन रहा तीन विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम, डिस्पैच के लिए रखी जाएंगी ईवीएम

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधानसभाओं की पोलिंग पार्टी करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज से रवाना होगी. इसके लिए यहां स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है. इस स्ट्रांग रूम में विधानसभा बार ईवीएम रखी जाएगी. डीसी अनन्य मित्तल और  एसएसपी किशोर कौशल ने एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण किया. पोलिंग पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आराम से प्रस्थान करें इसको लेकर कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग भी होगी.

 

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम, वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों की पार्किंग तथा अधिकारियों के वाहन की पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया.

 


 

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को आपसी तालमेल से पोलिंग पार्टी के डिस्पैच का काम करने को कहा. इस दौरान सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  अनंत कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, डीटीओ धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम, डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.