Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:24 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


3KG चावल-2KG आटे की रोटियां, 2 लीटर दूध पीता है यह आदमी, खाना बनाने के लिए है 2 बीवियां

30 साल की उम्र, 200 किलो वजन, मोटापे की वजह से नहीं हुए बच्चे
3KG चावल-2KG आटे की रोटियां, 2 लीटर दूध पीता है यह आदमी, खाना बनाने के लिए है 2 बीवियां

न्यूज़11 भारत 


क्या आपने ऐसा आदमी देखा है जिसका वजन 200KG है और 3KG चावल, 2 KG आटे की रोटियां, 2 लीटर दूध पीता है. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले रफीक अपने मोटापे को लेकर बहुत ही चर्चा में हैं. रफीक की उम्र 30 साल है और उनका वजन दो क्विंटल यानी दो सौ किलो है. अपने मोटापे भरी शरीर की वजह में रफीक ज्यादा पैदल नहीं चल पाते है. रफीक की खाने की बात करें तो एक बार में 3KG चावल, 2KG आटे की रोटियां और 2 लीटर दूध एक बार की खाते और पिटे है. रफीक ने दो शादियां की हैं, लेकिन अपने मोटापे की वजह से उनका एक भी बच्चे नहीं हुए.


बिहार के कटिहार जिले के रफीक एक किसान हैं. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि, मुखिया, पार्षद और ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी मौके पर रफीक को मटन और चावल की दावत दे दी जाए तो वह आसानी से तीन किलोग्राम चावल और दो किलोग्राम मटन को चट कर जाते हैं.  


रफीक पैदल बहुत कम चल पाते हैं, वो हमेशा अपनी बाइक बुलेट से ही कही भी आते जाते हैं. कभी कभी तो ऐसा होता है कि रफीक के इतने वजन की वजह से बुलेट भी रास्ते में फंस जाती है. ऐसी स्थिति में लोगों द्वारा बुलेट को धक्का देकर चालू किया जाता है. परिवार की बात करें तो रफीक ने दो शादियां की हैं और उनकी कोई संतान नहीं है. घर में दोनों बीवियां ही मिलकर उनके लिए खाना पकाती हैं.  


ये भी पढ़ेें... जयमाला के बाद दुल्हे ने शादी से किया इनकार, दुल्हन के घरवालों ने बनाया बंधक


रफीक के बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी में व्यक्ति का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है. इसके अलावा हार्मोनल बीमारी के बारे में भी जांच की जानी चाहिए. इस बारे में जब तक सभी तरह की जांच नहीं होती, कुछ कह पाना मुश्किल है. और रफ़ीक इसी बीमारी से ग्रसित है.


वहीं, जन प्रतिनिधियों का कहना है कि कटिहार का रफीक ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित हैं. ऐसे में इतना ज्यादा वजन उनके लिए परेशानी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि मोटापे को कम करवाने को लेकर अगर रफीक का समुचित इलाज हो जाए तो उसके लिए बेहतर होगा. अपने मोटापे की वजह से बिहार के कटिहार जिला निवासी रफीक अब चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं.

अधिक खबरें
स्वरा भास्कर बनने वाली है मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की कुछ तस्वीरें
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 1:12 AM

कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मां बनाने ही खुशखबरी अपने सोशल हैंडल ट्विटर के जरिये दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर से फैन्स बेहद ही खुश है और उनको खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नौकर, चालक और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 4:45 PM

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की. कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिया.

ओडिशा के बालासोर में साढ़े 78 घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 2:33 PM

एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के कारण हिजली-बालासोर के बीच 175 किलोमीटर तक ट्रेन सेवा ठप थी. इससे करीब पांच सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दो सौ से ज्यादा ट्रेनें अप-डाउन में रद्द हुईं तो कई का रूट बदला गया था

आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 3:40 PM

रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र: बचा लीजिए एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 2:29 PM

एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बचा लीजिए. कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है. एचईसी कंपनी के अफसरों व कर्मियों ने पोस्टकार्ड संदेश अभियान चलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक गुहार लगा रहे हैं.