Sunday, Oct 1 2023 | Time 01:21 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
स्वास्थ्य


जाने वॉल्किंग के फायदे, स्वास्थ्य शरीर के लिये वॉल्किंग है क्यों जरुरी

जाने वॉल्किंग के फायदे, स्वास्थ्य शरीर के लिये वॉल्किंग है क्यों जरुरी

न्यूज11 भारत  


रांची: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने आप को फिट और हेल्दी रखना चाहते है. लेकिन बिजी शेड्यूल होने कि वजह से कोई अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते है. क्या आप जानते है दुनिया भर में 2 अरब से अधिक लोग अपने मोटे शरीर से परेशान है. मोटापा खुद में ही एक बड़ी बिमारी है. मोटापे के चलते लोग कई सारी बीमारियों से ग्रसित रहते हैं जैसे कि हार्ट डिजीज, डायबीटीज और ऐसी कई तरह की बीमारियां है जिससे लोग पीड़ित रहते है. ये सारी बीमारियां एक ह्यूमन बॉडी के लिए घातक है अगर समय पर हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं तो मुश्किलें और भी बढ़ जाएगी. अपना मोटापा कम करने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं जैसे कि कुछ लोग जिम में जाके पसीना बहाते हैं तो कुछ लोग भूखे रह जाते है और भी ऐसे कई तरह के उपाय है जिन्हें लोग रोजमर्रा कि जिंदगी में अपनाते है. लेकिन ये सब करने से मोटापा घटता नहीं है बल्कि इससे हमारे सेहत पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. तो ऐसे में वजन कम करने का बेस्ट सोल्यूसन है कि आप वॉल्किंग और रनिंग करे. लेकिन अब हर कोई इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड होगें कि वॉल्किंग करने का सही समय क्या है जिससे मोटापा कम हो. हालांकि एक रिसर्च ने लोगों कि इस परेशानी को दूर कर दिया है, रिसर्च के अनुसार खाना खाने के बाद वॉल्किंग करने का ज्यादा फायदा मिलता है. ये जानना बेहद जरुरी है कि कितनी देर तक और कितनी स्पीड में वॉल्किंग करने से पेट कि चर्बी कम हो सकती है. 

 

वॉल्किंग और रनिंग की क्या है सही टाईमिंग

वॉल्किंग चाहे आप किसी भी समय करे उससे आपको फायदा ही मिलेगा. वॉल्किंग करने से हमारी मेंटल हेल्थ सही रहती है. लेकिन रिसर्च के मुताबिक ऐसा कहा गया है कि, जो लोग डायबीटीज के मरीज है वे सभी खाना खाने के बाद वॉल्किंग करें जो कि उनके लिए ही लाभदायक होगा, और जिन लोगों को किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं है वे हर दिन वॉक करें ताकि आने वाले समय में वे किसी भी तरह कि बीमारी का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन अब आपके मन में ये भी सवाल उठ रहे होंगे कि एक दिन में कितना वॉक करें ताकि वजन कम हो, तो ये आपके ऊपर है कि आप वॉक पर कितनी मेहनत करते हो. हम जितनी तेजी से वॉक करेंगे या रनिंग करेंगे उतनी ही तेजी से कैलोरी घटेगी. हालांकि वॉल्किंग करने से बहुत फायदे है ये सिर्फ मोटापा ही कम नहीं करता बल्कि इससे मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है जिसकी वजह से डाइजेशन सही रहता है, और ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है. 

 


 

जानें कितनी देर तक करे वॉक

हेल्थ एक्सपर्ट्स कि माने तो एक हेल्दी व्यक्ति को एक सप्ताह में 150 मिनट वॉक करना चाहिए यानी अगर आप रोजाना 21 मिनट तक वॉक करेंगे तो मोटापा कम होगा ही और इसके साथ ही आप हार्ट से जुड़ी बीमारियों और टाइप 2 डायबीटीज से भी सुरक्षित रहेगें, और वॉल्किंग करने से हमारी हड्डियां भी मजबूत रहेगी, और जो लोग डायबीटीज से पीड़ित हैं वे खाना खाने के बाद 10 मिनट तक वॉक करें जिससे कि ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है.
अधिक खबरें
अगर आप भी डॉक्टर की सलाह लिये बिना दवा लेते है तो हो जाएं सावधान!
जुलाई 28, 2023 | 28 Jul 2023 | 10:28 AM

इस युग में हम इतना विकास कर चुके है कि हमारा कोई भी सवाल का जवाब इंटरनेट पर मिल जाता है. हमें हर तरह की जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये प्राप्त हो जाता है. जानकारी तक तो यह बात सही है, लेकिन इससे आगे जाकर खुद ही इसका इलाज करना आपके जीवन को जोखिम में डाल सकता है. ऐसा ही एक हालिया एक मामला सामने आया है

दिमाग को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये 5 बुरी आदतें
जुलाई 21, 2023 | 21 Jul 2023 | 2:26 PM

दिमाग हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है. दिमाग हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. यही हमारे बॉडी को जरूरी काम करने के लिए कमांड देता है. आज हम आपको आपकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने वाले है. जो आपके दिमाग पर बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही है. तो आइये आज जानते है कि ऐसी क्या 5 आदतें हैं जो हमारे दिमाग को कमजोर बना रही है.

उद्घाटन के बाद भी 'उद्घाटन' का इंतजार , कबाड़ हो रहीं 206 नई एंबुलेंसें
जुलाई 19, 2023 | 19 Jul 2023 | 2:59 PM

प्रदेश में स्वास्थय सेवा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों हीं कई सारी स्वास्थय योजनाओं का उद्घाटन किया था. जिसमें प्रदेश के मरीजों के सुविधाओं के लिए बड़े-बड़े ऐलान किए गए थे. इसमें 206 नए अत्याधुनिक एंबुलेंस का भी उद्घाटन किया गया था. जो अपने उद्घाटन के 13 दिन बाद भी अभी तक एनएचएम परिसर में हीं खड़ी है.

आलस से बचने और एनर्जी बनाए रखने के लिए अपने जिंदगी में शामिल करें ये 5 फूड
जुलाई 03, 2023 | 03 Jul 2023 | 12:26 PM

सुबह ऑफिस के लिए निकल रहे है और काफी आलस आ रहा है. फिर कॉलेज जाते है और क्लास में नींद आ रही है. कोई काम कर रहे है आलस आ रही, ऊपर से दिनभर जिन्हें 9 घंटे की शिफ्ट करनी होती है उनके लिए इस आलस से बचना और मुश्किल हो जाता है लेकिन जिस तरह हर समस्या का कोई ना कोई समाधान होता है वैसे ही हमारे पास भी इस समस्या का उपाय है जो आपके लिए काफी कारगर होने वाला है.

पूरे दुनिया में फैल रहा है डायबिटीज का कहर, जानिए क्या है कारण
जून 23, 2023 | 23 Jun 2023 | 1:26 PM

जंक फूड और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के वजह से कई तरह के गंभीर बीमारियों का कहर दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आजकल देखा जाए तो डायबिटीज और कैंसर जैसे बीमारियां लगातार अपने पांव पसारती जा रही है. पहले ज्यादातर उम्रदराज लोगों को यह बीमारियां घेरा करती थीं. लेकिन आजकल युवाओं और बच्चों में भी इन बीमारियों का तेजी से विस्तार होता देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2050 तक दुनिया की लगभग एक अरब, यानी 100 करोड़ कि आबादी डायबिटीज की चपेट में आ सकती है.