Thursday, Jun 8 2023 | Time 01:36 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के टाटा कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के टाटा कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

न्यूज11 भारत


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुरूवार को रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू में बने कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. बता दें, कैंसर अस्पताल का संचालन टाटा कैंसर केयर फाऊंडेशन के द्वारा किया जाएगा. इस अस्पताल के निर्माण पर करीब 400 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं. अस्पताल में फिलहाल लगभग 82 बेड पर भर्ती की सुविधा होगी. वहीं, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 14 ऑपरेशन थिएटर के साथ फिलहाल 28 बेड के आईसीयू और ब्लड बैंक भी संचालित किए जाएंगे. साथ ही जरूरतमंद लोगो के लिए आवासीय परिसर का निर्माण भी कराया जाएगा.

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची में टाटा कैंसर अस्पताल का उद्धाटन हुआ हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई चीजें जुड़ती आयी हैं लेकिन कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा इस प्रदेश में लगभग न के बराबर था. सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने इस संबंध में प्रयास किया था. हमारे राज्य में कैंसर के मरीज दूसरे राज्यों में जाया करते थे. आज हमारे राज्य में भव्य कैंसर अस्पताल मौजूद हैं. साथ ही अस्पताल की सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा, कैंसर अस्पताल में अब हमारे पास वर्ल्ड क्लास की मशीन हमारे पास हैं. तकनीक बदल रही हैं, नयी तकनीक के साथ यह कैंसर अस्पताल आम लोगों को समर्पित किया हैं. यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात हैं.

 


टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी और वाइस चेयरमैन टाटा स्टील नवल टाटा ने उद्धाटन के दौरान कहा कि यह राज्य सरकार के सहयोग से संभव हो सका हैं. कैंसर से लड़ने के लिए बेहतर सुविधा कम जगहों पर है, छोटे शहर में रहने वालों के लिए वहां पहुंचना मुश्किल होता हैं. टाटा कैंसर से लड़ने के लिए छह राज्यों में काम कर रहा हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं. रांची कैंसर अस्पताल सिर्फ मरीजों के लिए इलाज के लिए नहीं है, बल्कि रिसर्च के लिए भी हैं. यहां उच्च तकनीक की मदद से डॉक्टर और वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे. 


 

मौके पर टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी और वाइस चेयरमैन टाटा स्टील नवल टाटा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह सिंह सहित टाटा के कई वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, विधायक और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे.

 


 

कैंसर के रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज  

कैंसर अस्पताल के शुरू होने से न केवल झारखंड को बल्कि पड़ोसी राज्य भी इसका लाभ उठा पाएगे. अभी मरीजों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 135 रू. लिए जा रहे हैं. बता दें, अस्पताल में ओपीडी का संचालन बीते साल अक्तूबर से ही किया जा रहा हैं. अब विधिवत संचालित होगा. नवंबर 2018 में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रतन टाटा ने रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया था. जिसे डेढ़ साल में संचालित किया जाना था.  
अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,