Friday, Mar 24 2023 | Time 23:43 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
देश-विदेश


एच3एन2 वायरस से बढ़ रही तेज बुखार और खांसी, ICMR ने जारी किए सुझाए

एच3एन2 वायरस से बढ़ रही तेज बुखार और खांसी,  ICMR ने जारी किए सुझाए
न्यूज11 भारत

रांचीः बदले मौसम के साथ इन दिनों देश के कई हिस्सों में लोग तेजी से खांसी जुकाम और बुखार के शिकार होने लगे है. इसमें खांसी कई दिनों तक जाने का नाम नहीं ले रही है. और लोग इससे काफी परेशान भी है. 

 

जानलेवा नहीं लेकिन काफी घातक वायरस 

दिनों दिन बढ़ रहे इस बीमारी का मुख्य कारण इन्फ्लूएंजा ए के एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) का तेजी से फैलना बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, H3N2 Virus जानलेवा वायरस नहीं है. लेकिन काफी घातक है लोग इस वायरस की चपेट में लगातार आ रहे है और कई दिनों तक खांसी-जुकाम के ठीक नहीं होने पर परेशान हो रहे है. 

 

वायरस के लक्षण कोरोना वायरस की तरह- ICMR

लोगों की परेशानी को देखते हुए आईसीएमआर (ICMR) इसे संज्ञान में लिया है. ICMR के मुताबिक, एच3एन2 वायरस के संक्रमण के फैलाव में पिछले साल 15 दिसंबर के बाद से तेजी आई है वायरस से संक्रमित लोग खांसी और जुकाम की शिकायत अधिक कर रहे है और अस्पतालों में भारी संख्या में पहुंच रहे है. ICMR ने बताया है कि इस वायरस के लक्षण कोरोना वायरस की तरह ही है जो अगले 2 से 3 सप्ताह तक रह सकता है हालांकि यह वायरस जानलेवा कताई भी नहीं है. 


हर बार मौसम में बदलाव पर होती है दिक्कत

अगर बात डॉक्टरों की मानी जाए तो मौसम में बदलाव के वक्त ऐसी समस्याओं का आना लाजमी है. इन दिनों खांसी-जुकाम और बुखार के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है इसका मुख्य कारण भी हाल ही में मौसम में हुए बदलाव का होना ही  है. लेकिन एच3एन2 वायरस और नॉर्मल के लक्षण में काफी फर्क है जिसे आपको समझना काफी जरूरी है.

 

जानें, एच3एन2 वायरस के लक्षण

आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने एच3एन2 वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों में करीब 86 प्रतिशत को खांसी, 92 प्रतिशत बुखार इसके अलावे 16 प्रतिशत घरघराहट और 16 प्रतिशत लोग निमोनिया के शिकार हुए  थे. साथ ही कमजोर इम्यूनिटी और सीवियर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से पीड़ित 10 प्रतिशत रोगियों को ऑक्सीजन की दिक्कत हुई थी.

 


 

वायरस से ऐसे करें खुद का बचाव

आईसीएमआर ने वायरस एच3एन2 से बचाव के लिए अपने कुछ सुझाव दिए हैं. इसके द्वारा आप एच3एन2 वायरस की चपेट में आने से अपने आप को रोक सकते हैं.

 


  • हाथों को हैंडवॉश या साबुन से अच्छे से धोएं.

  • अपने नाक और आंखों को बार-बार छूने से परहेज करें.

  • जब आप घर से बाहर निकलते है तो मास्क का प्रयोग करें, यह ज्यादा फायदेमंद है

  • अगर आपको कभी छींक या खांसी आती है तो उस वक्त आप अपना मुंह और नाक को ढंक लें

  • तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें.

  • बॉडी पेन या बुखार होने पर डॉक्टर से जाकर चेक जरूर कराएं और उनके बताए दवाओं का ही सेवन करें. 


 

इसे ना करें नजरअंदाज

आईसीएमआर के मुताबिक, इस वायरस यानी एच3एन2 की चपेट में आए लोगों को हाई फीवर हो भी सकता है. जिसमें आपको ठंड और कंपकंपी महसूस हो सकती है साथ ही तेज बुखार आएगा है. अगर आपका बुखार ठीक हो भी जाता है तो बाद में आपको खांसी आ सकती है. अगर आपके साथ कुछ ऐसा ही तो इसे आप नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह कोई आम खांसी नहीं है इससे आप कई दिनों तक परेशान रह सकते है. साथ ही आपको खरास से लेकर आवाज में भी खरखराहट हो सकती है. तो आप में अगर इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण है तो आप डॉक्टर से जाकर मिले यह उनकी सलाह पर ही दवा का सेवन करें.  
अधिक खबरें
संसद से वायनाड सांसद की सदस्यता रद्द, राहुल गांधी पर भारी पड़ी मोदी उपनाम पर टिप्पणी
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 3:34 PM

स वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 2:44 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था. अब बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के युवराज माने जाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता संसद से रद्द हो गयी है. अब राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

देश में H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 6:43 PM

देश के कई हिस्सों (राज्यों) में H3N2 वायरस ने पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिए है इस बीच अब कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंता में और अब केंद्र सरकार अलर्ट भी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई.

5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 5:11 AM

देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 138 लोगों पर FIR
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 1:07 AM

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है बता दें, करीब 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 36 लोगों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है